पटना: राजीवगनर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल के पास वसंत विहार कॉलोनी में बाइक सवार बदमाश ने चेन की छिनैती की है. बता दें कि यह छिनैती इंजीनियर संतोष सिंह के गले से की गई है. बाइक सवार लुटेरे घटना को अंजाम देने के बाद रामनगरी की तरफ भाग गए.
इसे भी पढ़ें: सीतामढ़ीः अपराधियों ने युवक की पिस्टल छीनकर मारी गोली, घायल
गले से उड़ाया चेन
बता दें कि इंजीनियर संतोष सिंह खाना खाने के बाद अपने कॉलोनी में एक दोस्त के साथ टहल रहे थे. तभी लुटेरे ने चेन छिनैती की घटना को अंजाम दे दिया. लूटी गई चेन की कीमत लगभग 3 लाख रुपये बताई जा रही है. वहीं घटना की जानकारी होते ही राजीव नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. थाना प्रभारी सरोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
ये भी पढ़ें: नीतीश के विधायक बोले- 'हमरा से कोई बड़का... ठोक देंगे'
जांच में जुटी पुलिस
घटना के संबंध में सीसीटीवी फुटेज बरामद कर लिया गया है. बरामद फुटेज में एक अपराधी बाइक पर काले रंग की शर्ट पहनकर दिख रहा है. वह संतोष सिंह के करीब से होकर गया और उनके गले से चेन छीनकर फरार हो गया. घटना में उपयोग किये गए बाइक का नंबर और लुटेरे का हुलिया मिल गया है. पुलिस घटना में शामिल शातिर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.