ETV Bharat / state

मां के साथ बर्थडे पार्टी में जा रहा था युवक, नकाबपोश बदमाशों ने मार दी गोली - नकाबपोश बदमाशों ने मार दी गोली

दानापुर के खगौल में शुक्रवार देर शाम अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. इस घटना के बाद युवक को गंभीर हालत में इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, इस मामले में पुलिस ने अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं की है. जिसको लेकर स्थानीय लोग पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर..

Criminals shot young man in Patna
Criminals shot young man in Patna
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:29 PM IST

पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हौसले बुलंद बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है. ताजा मामला दानापुर के खगौल के सैदपुर (Khagaul Saidpur) का है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें - VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

घायल की पहचान नन्दू टोला निवासी स्व:अरुण राम का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल विक्की कुमार अपनी मां मीना देवी के साथ बर्थडे पार्टी में जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए खगौल मोतीचौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात बताते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया.

देखें वीडियो

गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के संबंध में दानापुर एएसपी ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक बयान देने लायक हो जाएगा तो अपराधी को पकड़ने में आसान होगी. फिलहाल हमलोगों ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

घायल विक्की की मां मीना देवी ने बताया कि हम बेटे के साथ नंदू टोला जन्मदिन में जा रहे थे. तभी मुंह पर गमछा बांधे एक युवक आया और मेरे बेटे को पीछे से गोली मार दिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े, तब तक बदमाश गोली मारकर भाग चुका था.

बता दें कि इस घटना के कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ऐसे में लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

वहीं, खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली मारने वाले अपराधी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घायल के बयान का इंतजार कर रही है. फिलहाल अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें - शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

पटना: बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव जारी है. राजधानी पटना समेत पूरे प्रदेश में हौसले बुलंद बदमाश लगातार लूट और हत्या जैसी जघन्य आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. वहीं, अपराधियों पर लगाम लगाने में पुलिस प्रशासन नाकाम नजर आ रहा है. ताजा मामला दानापुर के खगौल के सैदपुर (Khagaul Saidpur) का है. यहां हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. जिसमें युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.

यह भी पढ़ें - VIDEO: जिला पार्षद पति हत्याकांड CCTV में कैद.. मंत्री लेसी सिंह पर लगा मर्डर करवाने का आरोप

घायल की पहचान नन्दू टोला निवासी स्व:अरुण राम का 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि घायल विक्की कुमार अपनी मां मीना देवी के साथ बर्थडे पार्टी में जा रहा था. तभी घात लगाए अपराधियों ने उसे गोली मार दी. इस घटना के बाद घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुटने लगी. लोगों ने आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए खगौल मोतीचौक स्थित निजी नर्सिंग होम में भर्ती करवाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर हालात बताते हुए दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया.

देखें वीडियो

गोलीबारी की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जख्मी युवक को बेहतर इलाज के लिए सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया. इस घटना के संबंध में दानापुर एएसपी ने बताया कि घायल का अस्पताल में इलाज चल रहा है. युवक बयान देने लायक हो जाएगा तो अपराधी को पकड़ने में आसान होगी. फिलहाल हमलोगों ने अपने स्तर से जांच शुरू कर दी है.

घायल विक्की की मां मीना देवी ने बताया कि हम बेटे के साथ नंदू टोला जन्मदिन में जा रहे थे. तभी मुंह पर गमछा बांधे एक युवक आया और मेरे बेटे को पीछे से गोली मार दिया. गोली चलने की आवाज सुनते ही आसपास के लोग दौड़ पड़े, तब तक बदमाश गोली मारकर भाग चुका था.

बता दें कि इस घटना के कई घंटे बीत चुके हैं लेकिन अब तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है. ऐसे में लोग पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाने लगे हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन दिनदहाड़े अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है.

वहीं, खगौल थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार मुकेश ने बताया कि युवक को गोली मारकर घायल कर दिया है. गोली मारने वाले अपराधी का पता नहीं चल पाया है. पुलिस घायल के बयान का इंतजार कर रही है. फिलहाल अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है.

यह भी पढ़ें - शिवहर: पूर्व पंचायत समिति सदस्य की हत्या के विरोध में सड़क जाम, आगजनी कर लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.