ETV Bharat / state

राजधानी में अपराधी बेलगाम: बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी को मारी गोली

घटना के बारे में बताया जाता है कि देर शाम वह दुकान बंद कर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में गोली मुन्ना के पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

patna
author img

By

Published : Oct 25, 2019, 4:14 AM IST

Updated : Oct 25, 2019, 7:44 AM IST

पटना: एक तरफ प्रदेश की सरकार जहां अपराध के नियंत्रण में होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बैखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके में से एक कहे जाने वाले पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतान मार्केट के पास का है. जहां देर शाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ठेला पर सामान बेचता है पीड़ित
घायल व्यवसायी की पहचान सालिमपुर अहरा के मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई. पीड़ित व्यक्ति खेतान मार्केट के सामने ठेला लगाकर लेडीज पर्स बेचने का काम करता है. घटना के बारे में घायल के भाई का कहना है कि देर शाम वह दुकान बंद कर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में गोली मुन्ना के पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, गोली का आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदार ने आनन-फानन में घायल को पीएमसीएच में दाखिल करवाया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

ठेला पर सामान बेचने वाले को अपराधियों ने मारी गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष और क्षेत्र के डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस जानलेवा हमला का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले कि छानबीन चल रही है. जल्द ही अपराघी कानून के गिरफ्त में होंगें. गौरतलब है कि घनतेरस को लेकर मार्केट में काफी चहल-पहल थी. वहीं अचानक हुए इस गोलीबारी की घटना के बाद सड़कों पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

पटना: एक तरफ प्रदेश की सरकार जहां अपराध के नियंत्रण में होने का दावा करती है, वहीं दूसरी तरफ अपराधी बैखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देकर सरकार के दावों की पोल खोल रहे हैं. ताजा मामला राजधानी के पॉश इलाके में से एक कहे जाने वाले पीरबहोर थाना क्षेत्र अंतर्गत खेतान मार्केट के पास का है. जहां देर शाम अपराधियों ने एक दुकानदार को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया.

ठेला पर सामान बेचता है पीड़ित
घायल व्यवसायी की पहचान सालिमपुर अहरा के मुन्ना प्रसाद के रूप में हुई. पीड़ित व्यक्ति खेतान मार्केट के सामने ठेला लगाकर लेडीज पर्स बेचने का काम करता है. घटना के बारे में घायल के भाई का कहना है कि देर शाम वह दुकान बंद कर जा रहा था. इस दौरान पहले से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी. इस घटना में गोली मुन्ना के पीठ में जा लगी. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, गोली का आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे अन्य दुकानदार ने आनन-फानन में घायल को पीएमसीएच में दाखिल करवाया. जहां उसकी स्थिति चिंताजनक बताई जा रही है.

ठेला पर सामान बेचने वाले को अपराधियों ने मारी गोली

मामले की जांच में जुटी पुलिस
इधर मामला संज्ञान में आने के बाद पीरबहोर थानाध्यक्ष और क्षेत्र के डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई. मामले पर पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस जानलेवा हमला का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. मामले कि छानबीन चल रही है. जल्द ही अपराघी कानून के गिरफ्त में होंगें. गौरतलब है कि घनतेरस को लेकर मार्केट में काफी चहल-पहल थी. वहीं अचानक हुए इस गोलीबारी की घटना के बाद सड़कों पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल हो गया.

Intro:राजधानी पटना में अपराधी कितने बेखौफ हो गया इसकी बानगी एक बार फिर देखने को मिली और इसी कड़ी में गुरुवार की देर शाम भीड़ भाड़ वाले इलाके में गोलीबारी करते हुए पुलिस के दावे को चुनौती देते पीरबहोर थाना क्षेत्र के सब्जी बाग इलाके के प्रमुख बाजार खेतान मार्केट के ठीक सामने एक दुकानदार को गोलीमार जख्मी कर दिया जिसे मौके पर मौजूद अन्य दुकानदारों और परिजनों ने आनन-फानन में पटना के पीएमसीएच में भर्ती करवाया जहां उसका इलाज गंभीर अवस्था में चल रहा है...


Body:दरअसल पटना के सालिमपुर अहरा का रहने वाला मुन्ना प्रसाद पटना खेतान मार्केट कि सड़क पर अपना ठेला लगाकर लेडीज पर्स और लेडीस बेल्ट बेचने का काम करता है देर शाम जब वो अपनी दुकान बंद कर बाथरूम करने गया तभी पीछे से घात लगाए अपराधियों ने उस पर गोली चला दी, गोली सीधे मुन्ना के पीठ में लगी जिस कारण वह मौके पर ही गिर पड़ा मौके पर मौजूद मुन्ना के बेटे और अन्य दुकानदारों ने आनन-फानन में मुन्ना को पीएमसीएच में एडमिट करवाया जहां गंभीर अवस्था में उसका इलाज चल रहा है.....

आपको बताते चलें कि पटना का खेतान मार्केट प्रमुख मार्केट है और आम दिनों में यहां सैकड़ों की संख्या में लोग खरीदारी करते दिखते हैं और खास करके पर्व त्योहारों में याहा खरीदारी करने वाले लोगों की संख्या हजारों में हो जाती है और धनतेरस की पूर्व संध्या इस मार्केट और सड़कों पर खरीदारी कर वापस लौट रहे लोगो में अफरा-तफरी का माहौल हो गया था.........





Conclusion:वह मुन्ना के भाई ने बताया कि उसका भाई खेतान मार्केट के पास सड़क पर अन्य दिनों की तरह दुकानदारी खत्म कर घर जाने वाला था तभी यह घटना घट गई हालांकि मुन्ना के भाई ने मुन्ना की किसी प्रकार कि दुश्मनी से इनकार किया है और इस पूरी गोलीबारी की घटना से वह लोग भी आश्चर्यचकित नजर आए....


वही घटना की जानकारी मिलते हैं मौके पर मौजूद पीरबहोर थाना अध्यक्ष के साथ इलाके के डीएसपी सुरेश कुमार मौके पर पहुंच अनुसंधान में जुट गए वही पीएमसीएच पहुंचे डीएसपी सुरेश कुमार घायल मुन्ना से मुलाकात कर बताया कि फिलहाल मुन्ना ने भी अपराधियों की पहचान और गोली चलने के कारणों की जानकारी नहीं दी है गोली क्यों और किन परिस्थितियों में चली इस मामले की छानबीन शुरू कर दी गई हैं....

वहीं इस पूरे मामले में कहीं ना कहीं अपराधियों ने पुलिस की पोल खोल कर रख दी है पर्व त्यौहार में सुरक्षा व्यवस्था कि दावा करने वाली पुलिस को अपराधियों ने धत्ता बताते हुए भीड़भाड़ वाले इलाके में देर शाम एक दुकानदार पर गोली चला कर कहीं ना कहीं पुलिसिया दावों की पोल खोल कर रख दी है....

Last Updated : Oct 25, 2019, 7:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.