ETV Bharat / state

Patna Crime News: बिहटा रेलवे ASI के सरकारी क्वार्टर में चोरी, बीमार बच्चे को डॉक्टर से दिखाने गये थे पटना - पटना पुलिस के क्वार्टर से चोरी

बिहटा में चोरों का आतंक बढ़ गया है. रेलवे पुलिस के सरकारी क्वार्टर को चोरों ने निशान बनाया है. एएसआई के घर का ताला तोड़कर नकद सहित कई सामान लेकर फरार हो गया. बिहटा के रेलवे कॉलोनी में आए दिन चोरों का आतंक देखने को मिलता रहा है. पढ़ें, विस्तार से.

बिहटा रेलवे क्वार्टर में चोरी
बिहटा रेलवे क्वार्टर में चोरी .
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Sep 27, 2023, 3:23 PM IST

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. घर, दुकान और बाजार में चोरी की घटना की खबर आ ही रही थी. अब चोरों ने पुलिस के सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पटना जिले के बिहटा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के सरकारी क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाया है. जीआरपी बिहटा में तैनात एएसआई नंद बिंद शर्मा के सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ली गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime: चोरों ने पुलिस की उड़ाई नींद, पॉश इलाके के तीन दुकानों के ताले काटकर की चोरी

"रेलवे थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में चोरी हुई है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. क्वार्टर में रहने वाले रेलवे के एएसआई के द्वारा लिखित आवेदन आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है."- डॉ. अनु कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवीः इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह यानी बुधवार को हुई. छुट्टी के बाद नंद बिंद शर्मा अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो ताला टूटा देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बिहटा के रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को दी. जिसके बाद स्थानीय बिहटा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची बिहटा थाना के पुलिस पदाधिकारी आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

छुट्टी पर गये थे रेलवे के एएसआईः बिहटा रेल थाना में पदस्थापित एएसआई नंद बिंद शर्मा बीते 21 सितंबर को छुट्टी लेकर अपने बच्चे का डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए पटना एम्स गए थे. बुधवार को वापस लौटे. सरकारी क्वार्टर के अंदर उनके रूम के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था. उन्होंने अंदर जाकर देखा कि उनके बक्से से 35 हजार नकद, दो महंगे मोबाइल फोन के अलावा कई सरकारी दस्तावेज गायब थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बिहटा रेल थानाध्यक्ष को दी.

पटना: राजधानी पटना में इन दिनों चोरों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है. घर, दुकान और बाजार में चोरी की घटना की खबर आ ही रही थी. अब चोरों ने पुलिस के सरकारी क्वार्टर को निशाना बनाना शुरू कर दिया है. पटना जिले के बिहटा रेलवे स्टेशन स्थित रेलवे के सरकारी क्वार्टर को चोरों ने निशाना बनाया है. जीआरपी बिहटा में तैनात एएसआई नंद बिंद शर्मा के सरकारी क्वार्टर का ताला तोड़कर कीमती सामान चोरी कर ली गयी.

इसे भी पढ़ेंः Patna Crime: चोरों ने पुलिस की उड़ाई नींद, पॉश इलाके के तीन दुकानों के ताले काटकर की चोरी

"रेलवे थानाध्यक्ष सुनील कुमार के द्वारा सूचना मिली कि रेलवे कॉलोनी के सरकारी क्वार्टर में चोरी हुई है. पुलिस की टीम जांच कर रही है. आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. क्वार्टर में रहने वाले रेलवे के एएसआई के द्वारा लिखित आवेदन आने के बाद ही पता चल पाएगा कि कितने की चोरी हुई है."- डॉ. अनु कुमारी, बिहटा थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी

पुलिस खंगाल रही सीसीटीवीः इस घटना की जानकारी अगले दिन सुबह यानी बुधवार को हुई. छुट्टी के बाद नंद बिंद शर्मा अपने सरकारी क्वार्टर पहुंचे तो ताला टूटा देखा. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बिहटा के रेल थानाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह को दी. जिसके बाद स्थानीय बिहटा पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. मौके पर पहुंची बिहटा थाना के पुलिस पदाधिकारी आसपास के लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है.

छुट्टी पर गये थे रेलवे के एएसआईः बिहटा रेल थाना में पदस्थापित एएसआई नंद बिंद शर्मा बीते 21 सितंबर को छुट्टी लेकर अपने बच्चे का डॉक्टर से चेकअप कराने के लिए पटना एम्स गए थे. बुधवार को वापस लौटे. सरकारी क्वार्टर के अंदर उनके रूम के दरवाजे पर लगा ताला टूटा था. उन्होंने अंदर जाकर देखा कि उनके बक्से से 35 हजार नकद, दो महंगे मोबाइल फोन के अलावा कई सरकारी दस्तावेज गायब थे. उन्होंने तुरंत इसकी सूचना बिहटा रेल थानाध्यक्ष को दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.