पटना: बिहार पुलिस मुख्यालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब मामले में संलिप्त पुलिस पदाधिकारी सहित अन्य कर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. दरअसल वैशाली के सराय थाना के माल खाने में रखी शराब को पुलिसकर्मियों द्वारा बेचे जाने की बात सामने आई थी, जिसमें एक्साइज विभाग के द्वारा छापेमारी कर काफी मात्रा में शराब बरामद किया गया था. वहीं इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस कर्मियों को जेल भेजा गया था.
शराब मामले में शामिल पुलिसकर्मी बर्खास्त: मामले को लेकर लंबी जांच की जा रही थी, जिसके बाद इन सभी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया है. बताया गया कि 17 सितंबर 2023 को बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के प्राथमिकी अभियुक्त तत्कालीन सराय थानाध्यक्ष बिदूर कुमार और एएसआई मुनेश्वर कुमार पर भ्रष्ट एवं अनैतिक आचरण के आरोप में तत्काल प्रभाव से बर्खास्त कर दिया गया.
क्या है पूरा मामला?: दरअसल बिहार राज्य में प्रभावी मद्यनिषेध कानून के तहत दो कांडों में जब्त किये गये लगभग 3728 लीटर शराब, सराय थाना के मालखाना में रखा हुआ था, जिसका विनष्टीकरण 16 नवंबर को होना था, जिसमें थाने के द्वारा मात्र 2782 लीटर शराब का ही विनष्टीकरण किया गया. शेष शराब को मालखाना में ही बचाकर रख दिया गया था.
बचे शराब को बेचकर अवैध कमाई: बचे हुए शराब को थानाध्यक्ष बिदूर कुमार और एएसआई मुनेश्वर कुमार द्वारा 17 सितंबर को रात में अन्य सहयोगियों के साथ 01 पिकअप पर अवैध कमाई की नियत से लोड करवाकर थाना से बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, उसी कड़ी में मद्यनिषेध इकाई, बिहार द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर (हाजीपुर) द्वारा सराय थाना में छापामारी की गई.
छापामारी के दौरान मामले का खुलासा: छापामारी के समय सराय थानाध्यक्ष बिदुर कुमार, मालखाना प्रभारी मुनेश्वर कुमार, संतरी ड्युटी पर तैनात सिपाही सुरेश कुमार और थाना के पहरा पर चौकीदार परमेश्वर राम मौजूद थे. वहीं से पिकअप गाड़ी पर लोड किये गये शराब को जब्त कर लिया गया और प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों पदाधिकारियों और अन्य को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा हाजीपुर भेज दिया गया. जांच करते हुए सभी को बर्खास्त कर दिया गया है.
बहरहाल बिहार सरकार की भ्रष्टाचार के प्रति उठायी गई जीरो टॉलरेन्स की नीति को सुनिश्चित करने का यह एक बड़ा कदम है. भ्रष्टाचार में लिप्त पाये जाने पर अन्य पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के विरूद्ध भी इसी तरह की सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी. साथ ही सही कार्य करने वाले पुलिसवालों को तदनुसार पुरस्कृत करने की कार्रवाई भी सरकार के स्तर से की जा रही है.
पढ़ें: DMCH शराब पार्टी मामले में M2 कैफे रेस्टोरेंट सील, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने की कार्रवाई