-
दि०-13.11.23 की रात्रि पंडारक थाना अंतर्गत ग्राम-मंझला बीघा में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली।
— SP RURAL PATNA (@sp_rural_patna) November 14, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु #सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़ के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है।
इस संबंध में @sp_rural_patna द्वारा दी गई बाइट...#PandarakPS @BarhSdpo pic.twitter.com/Hwx2RloRnC
">दि०-13.11.23 की रात्रि पंडारक थाना अंतर्गत ग्राम-मंझला बीघा में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली।
— SP RURAL PATNA (@sp_rural_patna) November 14, 2023
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु #सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़ के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है।
इस संबंध में @sp_rural_patna द्वारा दी गई बाइट...#PandarakPS @BarhSdpo pic.twitter.com/Hwx2RloRnCदि०-13.11.23 की रात्रि पंडारक थाना अंतर्गत ग्राम-मंझला बीघा में एक लड़की की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली।
— SP RURAL PATNA (@sp_rural_patna) November 14, 2023
अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु #सहायक पुलिस अधीक्षक, बाढ़ के नेतृत्व में छापामारी की जा रही है।
इस संबंध में @sp_rural_patna द्वारा दी गई बाइट...#PandarakPS @BarhSdpo pic.twitter.com/Hwx2RloRnC
पटना: बिहार की राजधानी पटना से कुछ ही दूरी पर पंडारक थाना क्षेत्र में बदमाशों ने सिगरेट नहीं देने पर एक लड़की को गोली मार दी. स्थानीय लोगों ने लड़को को अस्पताल पहुंचाया तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.
पटना में सिगरेट नहीं देने पर लड़की को मारी गोली : पंडारक थाना क्षेत्र की पुलिस ने बताया कि जिले के मझला बिगहा गांव में सोमवार रात कुमकुम कुमारी (14) अपने पिता के किराने की दुकान पर बैठी थी. इसी दौरान कुछ लोगों ने उससे सिगरेट मांगा. पैसे नहीं देने पर लड़की ने सिगरेट देने से मना कर दिया, जिससे वे लोग (आरोपी) नाराज हो गए और बदमाशों ने लड़की पर गोली चला दी.
लड़की की मौत, घटना के बाद से आरोपी फरार : घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए. इस बीच गोलियों की आवाज सुन आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल लड़की को पास के अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौक पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर लिया है और पोस्टमार्टम के लिेए भेज दिया है.
आरोपियों की तलाश में छापेमारी : मृतका के पिता के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. पंडारक पुलिस ने बताया कि ''अपराधियों की पहचान कर ली गई है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. उसकी तलाश के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.''
''सभी बिंदु पर जांच की जा रही है. उधार की सिगरेट मांगने की वजह है या फिर कुछ और कारण है, जांच के बाद ही पता चल पाएगा. मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है." - भारत सोनी, एसपी