ETV Bharat / state

पटना समेत चार जिलों में नहीं बिकेंगे पटाखे, आतिशबाजी की तो होगी कार्रवाई - etv bharat bihar

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल ने बिहार के चार प्रमुख शहरों में पटाखों की बिक्री इस बार दिवाली में प्रतिबंधित कर दी गई है. इसको लेकर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी जिले के डीएम और एसपी को दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.

पटाखे
पटाखे
author img

By

Published : Oct 24, 2021, 4:20 PM IST

पटना: इस बार की दिवाली में चार प्रमुख शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह दिशा निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पटाखा की अवैध बिक्री करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अन्य जिलों से पटाखा लेकर पटना जिला पहुंचने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश भी पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर महंगा हुआ हवाई टिकट, बिहार आने के लिए चुकाना होगा दो से ढाई गुना ज्यादा दाम

दरअसल, पटना जिले में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह दिशा निर्देश दिया है. प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गया में पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

देखें वीडियो

इसी कड़ी में पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिले के लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को कंट्रोल में रखने के लिए इस वर्ष पटाखा न फोड़ें. जिलाधिकारी ने पटना जिले में पटाखा बेचने वाले नए दुकानदारों को नए लाइसेंस निर्गत करने पर भी रोक लगा दिया है. पुराने पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस का रिनुअल नहीं किया गया है.

'प्रदूषण को देखते हुए इस बार पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर रोक लगा दिया गया है. अन्य जिलों से कुछ लोग दिवाली के पहले पटाखा की खेप लेकर पटना पहुंचते हैं. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं अवैध ढंग से पटाखा बिक्री करने वाले दुकानदारों से भी सख्ती से निपटने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.' -डॉ. चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें- दीवाली और छठ पर्व को लेकर अलर्ट.. पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा.. एंटी बम स्क्वॉड तैनात

पटना: इस बार की दिवाली में चार प्रमुख शहरों में पटाखों की बिक्री और जलाने पर रोक लगा दिया गया है. नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (National Green Tribunal) के आदेश पर बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (Bihar State Pollution Control Board) ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को यह दिशा निर्देश जारी किया है. इसी कड़ी में पटना जिला अधिकारी डॉ. चंद्रशेखर ने इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष पटाखा की अवैध बिक्री करने वाले लोगों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. अन्य जिलों से पटाखा लेकर पटना जिला पहुंचने वाले लोगों से सख्ती से निपटने के आदेश भी पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- दिवाली-छठ पर महंगा हुआ हवाई टिकट, बिहार आने के लिए चुकाना होगा दो से ढाई गुना ज्यादा दाम

दरअसल, पटना जिले में प्रदूषण का स्तर काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. इसी को देखते हुए बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने यह दिशा निर्देश दिया है. प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए पटना, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर और गया में पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दिया गया है.

देखें वीडियो

इसी कड़ी में पटना जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने पटना जिले के लोगों से अपील की है कि प्रदूषण को कंट्रोल में रखने के लिए इस वर्ष पटाखा न फोड़ें. जिलाधिकारी ने पटना जिले में पटाखा बेचने वाले नए दुकानदारों को नए लाइसेंस निर्गत करने पर भी रोक लगा दिया है. पुराने पटाखा दुकानदारों के लाइसेंस का रिनुअल नहीं किया गया है.

'प्रदूषण को देखते हुए इस बार पटाखों की बिक्री और उसे जलाने पर रोक लगा दिया गया है. अन्य जिलों से कुछ लोग दिवाली के पहले पटाखा की खेप लेकर पटना पहुंचते हैं. ऐसे लोगों के साथ सख्ती से निपटने के आदेश पटना जिला प्रशासन की ओर से जारी किए गए हैं. वहीं अवैध ढंग से पटाखा बिक्री करने वाले दुकानदारों से भी सख्ती से निपटने के दिशा निर्देश दिए गए हैं.' -डॉ. चंद्रशेखर, पटना जिलाधिकारी

यह भी पढ़ें- दीवाली और छठ पर्व को लेकर अलर्ट.. पटना जंक्शन पर बढ़ाई गई सुरक्षा.. एंटी बम स्क्वॉड तैनात

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.