पटना: संसद से सांसद के निलंबन के खिलाफ आज पूरा विपक्ष सड़क पर उतरा. सड़कों पर सबसे ज्यादा माले विधायकों और कार्यकर्ता की भागीदारी दिखी. सड़क पर माले के तीन विधायकों ने उतरकर जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान माले ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला.
CPIML का पटना में प्रदर्शन: सड़क पर प्रदर्शन कर रहे भाकपा माले के विधायक संदीप सौरव ने कहा कि लोकतंत्र की हत्या हुई है. मोदी सरकार ने विपक्षी सांसद को निलंबित किया है, ये भी देश के इतिहास में पहली बार हुआ है. 146 सांसद निलंबित किए गए हैं.
"आरोप यही है कि संसद में सवाल पूछे थे. गृह मंत्री से आप समझिए सवाल पूछे तो मोदी सरकार संसद से निलंबित कर देगी. यही है मोदी राज, ऐसे ही जनप्रतिनिधियों के साथ किया जा रहा है."- संदीप सौरव, भाकपा माले विधायक
'मोदी सरकार तानाशाही कर रही है': वहीं माले विधायक सत्यदेव राम भी इस प्रदर्शन शामिल थे और उनका कहना था कि मोदी सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरना जरूरी है. सड़क पर उतरकर हम जनता को बता रहे है की किस तरह मोदी सरकार तानाशाही कर रही है. जनता द्वारा चुने गए प्रतिनिधि को भी निलंबित किया जा रहा है.
"मोदी सरकार लोकतंत्र की हत्या कर रही है और ये भी लोगों को समझना चाहिए. यही सोचकर हमलोग सड़क पर हैं. जबतक सरकार अपने फैसले को वापस नहीं लेती है तब तक हमारा लड़ाई जारी रहेगी."- सत्यदेव राम, विधायक भाकपा माले
लोकतंत्र की हत्या का केंद्र सरकार पर आरोप: वहीं भाकपा माले के विधायक महबूब आलम ने साफ-साफ कहा कि केंद्र सरकार की मनमानी हम लोग नहीं चलने देंगे. सड़क पर उतरे हैं पूरे देश में आंदोलन करेंगे. जिस तरह से सदन से सांसदों को निलंबित किया गया है यह मोदी सरकार की तानाशाही है.मोदी सरकार ने लोकतंत्र की हत्या की है. जनता भी जानती है कि किस तरह से देश में संविधान खतरे में है.
"लगातार मोदी सरकार द्वारा नियम कानून बदले जा रहे हैं. इस बार सदन से सांसदों को निलंबित किया गया और उसके बाद कई बिल पास किए गए हैं. आप समझ लीजिए कि सरकार मनमानी कर रही है. बिना विपक्ष के बिल पर बिल पास कर रही है. कानून पर कानून बनाया जा रहा है जो कि देश के लिए ठीक नहीं है. हमारी लड़ाई सदन से लेकर सड़क तक है. जब तक सांसदों का निलंबन वापस नहीं किया जाएगा हम लोग ऐसे ही आंदोलन और प्रदर्शन करते रहेंगे."- महबूब आलम, भाकपा माले विधायक