पटना: भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के सचिव मंडल सदस्य रामबाबू कुमार ने कहा कि बिहार को पैकेज के नाम पर सिर्फ धोखा मिला है. प्रधानमंत्री ने जो भी घोषणा की थी उसका कोई भी पैसा बिहार को नहीं मिला. बिहार को सवा लाख करोड़ का पैकेज देने की बात अब तक जुमला साबित हुई है.
'बिहार को ठगा गया है'
रामबाबू कुमार ने कहा कि जेपी नड्डा सभाओं में पैकेज मिलने की बात कह रहे हैं, लेकिन ऐसा तो कुछ हुआ ही नहीं है. वह सिर्फ झूठ का पिटारा है और लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे हैं. पैकेज के नाम पर सिर्फ और सिर्फ बिहार को ठगा गया है. नल-जल योजना के तहत जो ठेकेदारों के यहां छापेमारी हुई है और जो रकम बरामद हुई है. उससे भी साफ जाहिर होता है कि विकास के नाम पर रुपए का बंदरबांट किया गया है.
'सरकार की खुल गई पोल'
रामबाबू कुमार ने कहा कि बिहार सरकार की पोल खुल गई है. विकास के नाम पर पैसों की लूट की गई और जनता को बेवकूफ बनाया गया है. खासकर सात निश्चय योजना के नाम पर नीतीश कुमार ने पैसों का आवंटन करके उसी को विकास का पैमाना बना दिया. वहीं उन्होंने कहा कि काम हो या ना हो बस सरकार ने कहा कि विकास हो रहा है.