ETV Bharat / state

'सत्ता की बजाय लोगों के बारे में सोचती सरकार, तो BJP कार्यालय नहीं बनता कोरोना का सेंटर' - bihar news

भाकपा माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने कहा कि बीजेपी दफ्तर में हर दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगता है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखते है. यही कारण है कि बिहार में बीजेपी के इतने अधिक नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

पटना
पटना
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:10 PM IST

पटना: भाकपा माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार सत्ता और चुनाव के जगह जनता के बारे में सोचती तो लोग बेवजह नहीं मरते. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में अगर सरकार सोचती तो ये संक्रमण इतना नहीं बढ़ता. सत्ता दलों को सिर्फ चुनाव की चिंता है. यही कारण है कि राज्य की स्थिति लगातार बद से बदतर होते जा रही है.

'बीजेपी के कई नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव'
कुणाल ने कहा कि बीजेपी दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. इसी लिए बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर में हर दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगता है. लोग कहने को वहां वर्चुअल रैली और वर्चुअल सम्मेलन करते हैं. सही बात यह है कि चुनावी टिकट के लिए बीजेपी कार्यालय में हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखते हैं. यही कारण है कि बिहार में बीजेपी के इतने अधिक नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नहीं जाग रही है सरकार'
कुणाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरीके से विफल रही है. सरकार ने बिहार में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था भी नहीं रखी है. आज की तारीख में आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, राजनेता, पुलिस समाज का हर एक तबका बुरी तरीके से कोरोना कि चपेट में है और अब लोगों की मृत्यु भी हो रही है. लेकिन फिर भी सरकार नहीं जाग रही है और ना ही कोई उचित कदम उठा रही है.

पटना: भाकपा माले के प्रदेश सचिव कुणाल ने बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर सरकार सत्ता और चुनाव के जगह जनता के बारे में सोचती तो लोग बेवजह नहीं मरते. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के रोकथाम के बारे में अगर सरकार सोचती तो ये संक्रमण इतना नहीं बढ़ता. सत्ता दलों को सिर्फ चुनाव की चिंता है. यही कारण है कि राज्य की स्थिति लगातार बद से बदतर होते जा रही है.

'बीजेपी के कई नेता पाए गए कोरोना पॉजिटिव'
कुणाल ने कहा कि बीजेपी दफ्तर में कोरोना विस्फोट हुआ है. इसी लिए बीजेपी के कई नेता कोरोना पॉजिटिव पाए गए है. उन्होंने कहा कि बीजेपी दफ्तर में हर दिन नेताओं और कार्यकर्ताओं का जमावड़ा लगता है. लोग कहने को वहां वर्चुअल रैली और वर्चुअल सम्मेलन करते हैं. सही बात यह है कि चुनावी टिकट के लिए बीजेपी कार्यालय में हर दिन लोगों की भीड़ लगी रहती है. लोग सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल नहीं रखते हैं. यही कारण है कि बिहार में बीजेपी के इतने अधिक नेता कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

देखें पूरी रिपोर्ट

'नहीं जाग रही है सरकार'
कुणाल ने कहा कि कोरोना संक्रमण रोकने में प्रदेश सरकार पूरी तरीके से विफल रही है. सरकार ने बिहार में उचित स्वास्थ्य व्यवस्था भी नहीं रखी है. आज की तारीख में आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मी, राजनेता, पुलिस समाज का हर एक तबका बुरी तरीके से कोरोना कि चपेट में है और अब लोगों की मृत्यु भी हो रही है. लेकिन फिर भी सरकार नहीं जाग रही है और ना ही कोई उचित कदम उठा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.