पटना: भारत में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण से 50 लोगों की मौत हो चुकी है. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत के 29 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों से कोरोना वायरस के संक्रमण के 1900 से ज्यादा मामले सामने आए हैं.
दो अप्रैल को सुबह नौ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1965 हो गई है. वहीं 150 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है.
इससे पहले गया की रहने वाली गर्भवती महिला इसकी चपेट में आयी है. वह मुंगेर के मृतक के संपर्क में अप्रत्यक्ष रूप से आयी थी. इसके पति मृतक के कारण कोरोना पोजेटिव हुआ था. मुंगेर के नेशनल अस्पताल में काम करता है.
21 मार्च को कोरोना संक्रमित की मौत
बता दें कि कोरोना वायरस से संक्रमित मुंगेर निवासी एक मरीज की 21 मार्च को पटना एम्स में मौत हो गई थी. कतर से लौटे मुंगेर निवासी के संपर्क में आने से उसके दो पड़ोसियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया था. बाद में मुंगेर के पीड़ित व्यक्ति को पटना के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से भी दो लोगों को संक्रमित होने की पुष्टि हुई है.