ETV Bharat / state

LIVE UPDATE: बिहार में कोरोना संक्रमण के 28 नये मरीजों की पुष्टि, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1900 - Lockdown effect

कोरोना संक्रमण के आंकड़ें लगातार बढ़ रहे हैं. प्रशासन का मानना है कि प्रवासी मजदूरों के आने के बाद से केस और बढ़े हैं. अब तक 650 से ज्यादा प्रवासी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

COVID 19
COVID 19
author img

By

Published : May 21, 2020, 7:32 AM IST

Updated : May 21, 2020, 11:14 PM IST

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सूबे में 28 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1900 हो गई है. आज चिन्हित मरीज मधुबनी में 2, सुपौल में 2, पटना में 1, बांका में 1, पूर्णिया में 1, बेगूसराय में 8, पश्चिमी चंपारण में 2 और सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 11 पाये गए हैं. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने की है.

बिहार कोरोना अपडेट:

21/05/2005:12 PM

बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े:

कोरोना संक्रमण की कुल पुष्टि 1900
ठीक/डिस्चार्ज 602
माइग्रेटेड पॉजिटिव केस 753
कुल सक्रिय मामले 916
कुल मृत्यु 10

बिहार के जिलावार समस्त आंकड़े:

जिलावार कोरोना संक्रमण के समस्त आंकड़े

जिला संक्रमितों की कुल संख्या मृत्यु ठीक
पटना 179246
मुंगेर 1371 92
रोहतास 96 1 59
बक्सर 84 56
बेगूसराय 105 20
खगड़िया 90 2
गोपालगंज 80 18
मधुबनी 81 13
नालंदा 79 48
बांका 66 01
भागलपुर62 12
जहानाबाद 57 05
सीवान 53 32
भोजपुर 47 18
नवादा 47 04
पूर्वी चंपारण 560109
कैमूर 44 32
कटिहार38 08
शेखपुरा35
औरंगाबाद34 12
दरभंगा 34 05
मुजफ्फरपुर 32 06
पूर्णिया 32 02
सुपौल31
पश्चिम चंपारण 27 11
जमुई26
समस्तीपुर 24 01
सारण21 08
सहरसा 21
मधेपुरा 20 02
अरवल20 04
वैशाली180202
गया 17 06
किशनगंज 15 03
लखीसराय14 05
सीतामढ़ी100404
शिवहर 05 03
अररिया04 01

बिहार में कोविड 19 से गुरुवार को दसवीं मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लौटे खगड़िया निवासी की मौत के बाद आई रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मृतक की उम्र 50 वर्ष थी. बीते 17 मई को इलाज के दौरान उसकी जान गई थी.

वहीं, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के बीते बुधवार को 130 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1872 हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 138 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 26 नए मरीज मिले हैं. भागलपुर और खगड़िया में 14-14 संक्रमित मरीज मिले.

कोरोना से 10 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में 167 और मुंगेर में 133 हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव का तबादला
इस बीच, राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. उनकी जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. संजय कुमार को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

पटना: प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. इसी क्रम में गुरुवार को सूबे में 28 नये कोरोना मरीजों की पहचान की गई है. जिसके बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 1900 हो गई है. आज चिन्हित मरीज मधुबनी में 2, सुपौल में 2, पटना में 1, बांका में 1, पूर्णिया में 1, बेगूसराय में 8, पश्चिमी चंपारण में 2 और सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 11 पाये गए हैं. मामले की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग के सचिव संजय कुमार ने की है.

बिहार कोरोना अपडेट:

21/05/2005:12 PM

बिहार में कोरोना संक्रमण के आंकड़े:

कोरोना संक्रमण की कुल पुष्टि 1900
ठीक/डिस्चार्ज 602
माइग्रेटेड पॉजिटिव केस 753
कुल सक्रिय मामले 916
कुल मृत्यु 10

बिहार के जिलावार समस्त आंकड़े:

जिलावार कोरोना संक्रमण के समस्त आंकड़े

जिला संक्रमितों की कुल संख्या मृत्यु ठीक
पटना 179246
मुंगेर 1371 92
रोहतास 96 1 59
बक्सर 84 56
बेगूसराय 105 20
खगड़िया 90 2
गोपालगंज 80 18
मधुबनी 81 13
नालंदा 79 48
बांका 66 01
भागलपुर62 12
जहानाबाद 57 05
सीवान 53 32
भोजपुर 47 18
नवादा 47 04
पूर्वी चंपारण 560109
कैमूर 44 32
कटिहार38 08
शेखपुरा35
औरंगाबाद34 12
दरभंगा 34 05
मुजफ्फरपुर 32 06
पूर्णिया 32 02
सुपौल31
पश्चिम चंपारण 27 11
जमुई26
समस्तीपुर 24 01
सारण21 08
सहरसा 21
मधेपुरा 20 02
अरवल20 04
वैशाली180202
गया 17 06
किशनगंज 15 03
लखीसराय14 05
सीतामढ़ी100404
शिवहर 05 03
अररिया04 01

बिहार में कोविड 19 से गुरुवार को दसवीं मौत हो गई है. जानकारी के मुताबिक दिल्ली से लौटे खगड़िया निवासी की मौत के बाद आई रिपोर्ट में उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. मृतक की उम्र 50 वर्ष थी. बीते 17 मई को इलाज के दौरान उसकी जान गई थी.

वहीं, संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कोरोना वायरस संक्रमण के बीते बुधवार को 130 से ज्यादा नए मामले सामने आने के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1872 हो गई है. बिहार स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक बुधवार को 138 लोगों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि हुई है, जिसमें सबसे अधिक पूर्वी चंपारण में 26 नए मरीज मिले हैं. भागलपुर और खगड़िया में 14-14 संक्रमित मरीज मिले.

कोरोना से 10 की मौत
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक कुल 10 मरीजों की मौत हो चुकी है. राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक मामले पटना में 167 और मुंगेर में 133 हैं. बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 53,175 नमूनों की जांच की जा चुकी है जबकि कोरोना संक्रमित 548 मरीज ठीक हो चुके हैं.

बिहार के प्रधान स्वास्थ्य सचिव का तबादला
इस बीच, राज्य के प्रधान स्वास्थ्य सचिव संजय कुमार का तबादला कर दिया है. उनकी जगह अब उदय सिंह कुमावत को स्वास्थ्य विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया है. संजय कुमार को पर्यटन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Last Updated : May 21, 2020, 11:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.