पटना: कोरोना वायरस को लेकर देश-विदेश में हड़कंप मचा हुआ है. दिनों-दिन संदिग्धों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है. इस बीच पटना के कई इलाकों में चिकन की कीमतों में भारी गिरावट देखने को मिली है. पीरबहोर थाना अंतर्गत सब्जी बाग में मुर्गा 40 से 50 रुपये किलो बिक रहा है.
दरअसल, नॉनवेज खाने के कारण कोरोना वायरस का संक्रमण होनी की अटकलें शुरू हुई. जिसके बाद लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते नजर आए हैं. कोरोना के कारण चिकन कारोबार पर काफी असर पड़ा है. चिकन व्यवसायी काफी परेशान हैं. हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि चिकन खाने से कोरोना होता है.
सब्जी के भाव बिक रहा चिकन
कोरोना का डर लोगों में इतना है कि वे सब्जी के भाव मिलने पर भी चिकन को तरजीह नहीं दे रहे हैं. जो मुर्गा 130 रुपये किलो मिलता था, आज वह 40 से 50 रुपये में खुलेआम बिक रहा है. फिर भी ग्राहक दुकानों पर नहीं पहुंच रहे हैं. पटना के मुर्गा दुकानों में दुकानदार साउंड और स्पीकर लगाकर लोगों को आकर्षित करने में जुटे हुए हैं.
लोगों को लुभाने के लिए दिया जा रहा ऑफर
मुर्गा दुकानदारों में स्पीकर के जरिए लोक-लुभावन अनाउंसमेंट किया जा रहा है. माइक लगाकर दुकानदान चिल्ला रहे हैं 'खुद खाइए और दोस्तों को खिलाइए मात्र 40 से 50 रुपये में'. इसके अलावा दुकानों के बाहर पोस्टर, बैनर भी लटकाए गए हैं. जिनपर बड़े-बड़े अंकों में चिकन का दाम लिखा गया है. ऐसा ही कुछ हाल मटन शॉप पर भी नजर आता है.
800 रुपये किलो बिक रहा मटन
कोरोना के कारण मटन शॉप पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है. पहले मटन 500 रुपये किलो मिला करता था, वह आज के समय में 800 रुपये किलो मिल रहा है. बता दें कि बाजार के इस हाल के कारण मुर्गा दुकानदारों में काफी मायूसी है. उनका कहना है कि करोना वायरस की वजह से ऐसा मंदी आई है. तमाम ऑफर और डिस्काउंट के बावजूद ग्राहक नहीं पहुंच रहे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कोरोना वायरस को लेकर शुक्रवार को उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की थी. बैठक के बाद राज्य के सभी स्कूल-कॉलेजों, कोचिंग इंस्टीच्यूट, सिनेमा हॉल, जू-पार्क को सभी 31 मार्च तक बंद रखने का ऐलान किया गया था.