ETV Bharat / state

पटना: नौबतपुर प्रखंड में मिला एक और कोरोना पॉजिटिव, डरे-सहमे हैं इलाके के लोग

शनिवार को पटना जिले के ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना पॉजिव पाए गए. नौबतपुर के अलावा बिक्रम और दुल्हीनबाजार में भी कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिसके बाद पूरे इलाके को सील करते हुए बाहरी लोगों की इंट्री बैन कर दी गई है.

patna
नौबतपुर प्रखण्ड
author img

By

Published : May 23, 2020, 11:56 PM IST

Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST

पटनाः बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो रही है. खासकर पटना जिला में मरीजों के आंकड़े में उछाल आया है. अब तक 186 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, जिले के नौबतपुर प्रखंड स्थित रुस्तमगंज गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

13 मई को महाराष्ट्र से कोरोना का एक मरीज रुस्तमगंज गांव में आया. स्थानीय प्रशासन ने उसके अलावा उसके परिवार और अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा. जिसमें लड़का पॉजिटिव निकला है. वहीं, नौबतपुर के रुस्तमगंज में दोबारा मरीज मिलने के बाद गांव के लोगो में डर का माहौल है. प्रशासन ने गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. वहीं, गांव के लोगों को घर मे ही रहने की सलाह दी गई है.

पेश है रिपोर्ट

पॉजिटिव के संपर्क में आया था युवक
नौबतपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि प्रखंड के रुस्तमगंज गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उसके संर्पक में आने से दूसरा युवक भी पॉजिटिव हो गया है. उन्होंने ने सभी लोगों से अपील किया कि डरने के बजाए लॉक डाउन का पालन करे और सरकार के निर्देश का ध्यान रखे. बता दें कि यहां फिलहाल तीन पॉजिटिव केस मिल चुका है.

patna
नौबतपुर प्रखंड

पटनाः बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में अचानक वृद्धि हो रही है. खासकर पटना जिला में मरीजों के आंकड़े में उछाल आया है. अब तक 186 मरीजों की पुष्टि हो चुकी है. वहीं, जिले के नौबतपुर प्रखंड स्थित रुस्तमगंज गांव में एक और कोरोना पॉजिटिव पाया गया है. कोरोना मरीज मिलने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.

13 मई को महाराष्ट्र से कोरोना का एक मरीज रुस्तमगंज गांव में आया. स्थानीय प्रशासन ने उसके अलावा उसके परिवार और अन्य लोगों का सैंपल जांच के लिए पटना भेजा. जिसमें लड़का पॉजिटिव निकला है. वहीं, नौबतपुर के रुस्तमगंज में दोबारा मरीज मिलने के बाद गांव के लोगो में डर का माहौल है. प्रशासन ने गांव में बाहरी लोगों के आने-जाने पर रोक लगा दी है. वहीं, गांव के लोगों को घर मे ही रहने की सलाह दी गई है.

पेश है रिपोर्ट

पॉजिटिव के संपर्क में आया था युवक
नौबतपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नीरज आनंद ने बताया कि प्रखंड के रुस्तमगंज गांव का एक युवक कोरोना पॉजिटिव हो गया था. उसके संर्पक में आने से दूसरा युवक भी पॉजिटिव हो गया है. उन्होंने ने सभी लोगों से अपील किया कि डरने के बजाए लॉक डाउन का पालन करे और सरकार के निर्देश का ध्यान रखे. बता दें कि यहां फिलहाल तीन पॉजिटिव केस मिल चुका है.

patna
नौबतपुर प्रखंड
Last Updated : May 25, 2020, 12:31 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.