ETV Bharat / state

कोरोना मरीजों को निजी अस्पताल में इलाज के लिये झेलनी पड़ रही परेशानी

दानापुर सगुना मोड़ स्थित निजी अस्पताल में मरीजों को इलाज करवाना महंगा पड़ रहा है. प्राइवेट अस्पताल में मरीजों को मोटी रकम चुकानी पड़ रही है.

कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी
कोरोना इलाज के नाम पर निजी अस्पतालों की मनमानी
author img

By

Published : Apr 18, 2021, 10:37 AM IST

पटना (दानापुर): कोरोना संक्रमण महामारी की बढ़ती रफ्तार के साथ ही अस्पतालों में संकट है. लोगों को अस्पताल में इलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू के लिए जुझना पड़ रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है. जबकि सगुना मोड़ स्थित हाईटेक इमरजेंसी अस्पताल और समय अस्पताल में कोरोना मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. हाईटेक अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड हैं. जिसमें पांच आईसूयी व तीन वेंटिलेटर है. जिसमें 24 कोरोना मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना का रिकॉर्डतोड़ कहर, 24 घंटे में 7870 संक्रमित, 34 की मौत

अस्पताल प्रबंधक अभय पाण्डेय ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी है. जिससे कोरोना मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर डीसीएलआर से भी शिकायत की गयी है. जिसको लेकर डीसीएलआर रवि राकेश ने अंबेदकर पथ स्थित गायत्री गैस एजेंसी में छापेमारी भी किया.

दो दिन पहले कोरोना मरीज को अस्पताल से भगा दिया गया था
बता दें कि दो दिन पूर्व में कोरोना मरीजों को अस्पताल से भाग दिया गया था. जिससे मरीजों को लेकर परिजनों निजी अस्पताल में भटकना पड़ा था. इस समय अस्पताल में 50 कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. दो दिन पूर्व कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया. जिससे परिजनों को कोरोना मरीज को लेकर निजी अस्पताल में भटकना पड़ा था. अस्पताल के डॉ अखिलेश सिंह से फोन पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें- सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

मरीज के परिजनों को परेशान करने पर होगी कार्रवाई
सगुना मोड़ स्थित दो निजी अस्पताल में कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि निजी अस्पताल संचालकों को कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार करने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही मरीजों को परिजनों को परेशान नहीं करना है. अगर ऐसी सूचना मिलेगी तो, वैसे निजी अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के बारे में निजी अस्पताल संचालकों द्वारा सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की व्यवस्था कराया जा रहा है. ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो.

पटना (दानापुर): कोरोना संक्रमण महामारी की बढ़ती रफ्तार के साथ ही अस्पतालों में संकट है. लोगों को अस्पताल में इलाज कराने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. सरकारी और निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजों के लिए बेड, वेंटिलेटर और आईसीयू के लिए जुझना पड़ रहा है. अनुमंडलीय अस्पताल में कोरोना मरीजों का उपचार के लिए भर्ती नहीं किया जा रहा है. जबकि सगुना मोड़ स्थित हाईटेक इमरजेंसी अस्पताल और समय अस्पताल में कोरोना मरीजों को इलाज के लिए भर्ती किया जा रहा है. हाईटेक अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड हैं. जिसमें पांच आईसूयी व तीन वेंटिलेटर है. जिसमें 24 कोरोना मरीज भर्ती हैं.

ये भी पढ़ें- Bihar Corona Update: कोरोना का रिकॉर्डतोड़ कहर, 24 घंटे में 7870 संक्रमित, 34 की मौत

अस्पताल प्रबंधक अभय पाण्डेय ने बताया कि ऑक्सीजन की कमी है. जिससे कोरोना मरीजों को परेशानी हो रही है. उन्होंने बताया कि इसको लेकर डीसीएलआर से भी शिकायत की गयी है. जिसको लेकर डीसीएलआर रवि राकेश ने अंबेदकर पथ स्थित गायत्री गैस एजेंसी में छापेमारी भी किया.

दो दिन पहले कोरोना मरीज को अस्पताल से भगा दिया गया था
बता दें कि दो दिन पूर्व में कोरोना मरीजों को अस्पताल से भाग दिया गया था. जिससे मरीजों को लेकर परिजनों निजी अस्पताल में भटकना पड़ा था. इस समय अस्पताल में 50 कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार किया जा रहा है. दो दिन पूर्व कोरोना मरीजों को अस्पताल में भर्ती नहीं लिया गया. जिससे परिजनों को कोरोना मरीज को लेकर निजी अस्पताल में भटकना पड़ा था. अस्पताल के डॉ अखिलेश सिंह से फोन पर संपर्क किया तो फोन नहीं उठाया.

ये भी पढ़ें- सावधान ! इन मामूली लक्षणों के साथ आप हो सकते हैं कोरोना संक्रमण के शिकार

मरीज के परिजनों को परेशान करने पर होगी कार्रवाई
सगुना मोड़ स्थित दो निजी अस्पताल में कोविड के मरीजों का इलाज किया जा रहा है. वहीं डीसीएलआर रवि राकेश ने बताया कि निजी अस्पताल संचालकों को कोरोना मरीजों को भर्ती कर उपचार करने के लिए निर्देश दिया गया है. साथ ही मरीजों को परिजनों को परेशान नहीं करना है. अगर ऐसी सूचना मिलेगी तो, वैसे निजी अस्पताल संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी के बारे में निजी अस्पताल संचालकों द्वारा सूचना दी गयी है. उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की व्यवस्था कराया जा रहा है. ताकि कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की कमी नहीं हो.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.