ETV Bharat / state

Corona Cases Increased in Gaya : गया एयरपोर्ट पर थाईलैंड के 3 पर्यटक मिले कोरोना संक्रमित, तीन दिन के भीतर सातवां केस - इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव

एक बार फिर से गया में कोरोना ने दस्तक दी है. इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव में शामिल होने आ रहे थाईलैंड के तीन पर्यटक गया एयरपोर्ट पर जांच के दौरान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिव मिलते ही तीनों को आइसोलेट कर दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रख रही है.

गया में कोरोना
गया में कोरोना
author img

By

Published : Jan 24, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Jan 24, 2023, 9:44 AM IST

गया: बिहार के गया स्थित बोधगया में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा लेकिन उससे ठीक पहले एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. सोमवार को गया में थाईलैंड के तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले (Thailand Tourists Found Corona Patients in Gaya) हैं. कोरोना केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus BF 7 Variant : गया एयरपोर्ट सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के भरोसे..जांच को लेकर दिखी लापरवाही

इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव से पहले कोरोना की दस्तक: दरअसल, बौद्ध महोत्सव के आयोजन को लेकर देश भर से और विदेशी पर्यटकों की जुटने वाली भीड़ को लेकर गया एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. इस क्रम में गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर से कई विदेशी पर्यटकों की जांच हुई थी. रिपोर्ट में तीन थाईलैंड के पर्यटक पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके पॉजिटिव मिलते ही उन्हें आइसोलेट दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है.

3 दिन के भीतर 7 विदेशी मिल चुके हैं पॉजिटिव: पिछले 3 दिनों के भीतर सात विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत के ऐन वक्त के पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीजों से लगातार के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट होकर हरकत में आई है. गया एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले विदेशियों की कोरोना जांच कर रही है. फिलहाल सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

3 थाईलैंड के पर्यटक मिले हैं कोरोना पॉजिटिव- CS: इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि थाईलैंड के रहने वाले 3 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गया एयरपोर्ट पर इनकी जांच की गई थी. इस दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया तो आइसोलेट कर दिया गया है. पिछले 3 दिनों के भीतर कुल 7 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

गया: बिहार के गया स्थित बोधगया में 27 जनवरी से 29 जनवरी तक इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव का आयोजन किया जाएगा लेकिन उससे ठीक पहले एक बार फिर कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं. सोमवार को गया में थाईलैंड के तीन पर्यटक कोरोना संक्रमित मिले (Thailand Tourists Found Corona Patients in Gaya) हैं. कोरोना केस बढ़ने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग से लेकर प्रशासन तक में हड़कंप मच गया है.

ये भी पढ़ें: Coronavirus BF 7 Variant : गया एयरपोर्ट सिर्फ थर्मल स्क्रीनिंग के भरोसे..जांच को लेकर दिखी लापरवाही

इंटरनेशनल बौद्ध महोत्सव से पहले कोरोना की दस्तक: दरअसल, बौद्ध महोत्सव के आयोजन को लेकर देश भर से और विदेशी पर्यटकों की जुटने वाली भीड़ को लेकर गया एयरपोर्ट पर कोरोना की जांच तेज कर दी गई है. इस क्रम में गया एयरपोर्ट पर आरटीपीसीआर से कई विदेशी पर्यटकों की जांच हुई थी. रिपोर्ट में तीन थाईलैंड के पर्यटक पॉजिटिव पाए गए हैं. इनके पॉजिटिव मिलते ही उन्हें आइसोलेट दिया गया है. स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि स्वास्थ्य विभाग का मानना है कि कोरोना पॉजिटिव मरीज की स्थिति गंभीर नहीं है.

3 दिन के भीतर 7 विदेशी मिल चुके हैं पॉजिटिव: पिछले 3 दिनों के भीतर सात विदेशी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. तीन दिवसीय बौद्ध महोत्सव की शुरुआत के ऐन वक्त के पूर्व कोरोना पॉजिटिव मरीजों से लगातार के मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम अलर्ट होकर हरकत में आई है. गया एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले विदेशियों की कोरोना जांच कर रही है. फिलहाल सभी कोरोना मरीजों को आइसोलेट किया गया है.

3 थाईलैंड के पर्यटक मिले हैं कोरोना पॉजिटिव- CS: इस संबंध में गया के सिविल सर्जन रंजन कुमार सिंह ने बताया कि थाईलैंड के रहने वाले 3 पर्यटक कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. गया एयरपोर्ट पर इनकी जांच की गई थी. इस दौरान उन्हें पॉजिटिव पाया गया तो आइसोलेट कर दिया गया है. पिछले 3 दिनों के भीतर कुल 7 विदेशी कोरोना पॉजिटिव मिले हैं.

Last Updated : Jan 24, 2023, 9:44 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.