पटना: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन NPR प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया. प्रश्नकाल के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने एनपीआर पर प्रस्ताव रखते हुए विधानसभा अध्यक्ष से इसे पास कराने की अपील की थी. इसके बाद एनपीआर पर संशोधन को लेकर प्रस्ताव पारित कर दिया गया.
इसको लेकर कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि एनपीआर और एनआरसी को लेकर मुख्यमंत्री ने सदन में जो बयान दिया है. उन्होंने कहा कि इन सब मुद्दे पर सदन में चर्चा होना चाहिए और सर्वसम्मति से इस पर एक प्रस्ताव पारित होना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर सीएम 2010 के पैटर्न पर एनपीआर लागू करना चाहते हैं तो कांग्रेस उसका समर्थन करेगी.
'नीतीश के बयान पर नहीं है भरोसा'
कांग्रेस नेता ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार कभी भी अपने बयान पर खड़े नहीं रहते हैं. इससे पहले भी सीएम ने कई बार बयान दिए और फिर उस बयान से पलट चुकें है. उन्होंने कहा कि सीएए को लेकर पहले उनका बयान कुछ और था. लेकिन सदन में उनके लोग उस कानून के पक्ष में मतदान करते नजर आए थे. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार अगर एनपीआर और एनआरसी के मुद्दे पर सही सोच रखते हैं तो उन्हें सदन के अंदर प्रस्ताव लाना चाहिए और सर्वसम्मति से इसको पास कराना चाहिए.
गौरतलब है कि बजट सत्र के दूसरे दिन एनपीआर, सीएए और एनआरसी जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा हुई. वहीं, सरकार ने एनपीआर पर संसोधन के लिए प्रस्ताव पेश किया. दरअसल, सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि 2010 के एनपीआर में थर्ड जेंडर का कोई प्रवधान नहीं था. साथ ही कुछ और विशेष जानकारी मांगी गई है जिसे देना जरुरी नहीं है.