पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में प्रचार प्रसार को लेकर तेजस्वी यादव के चुनावी सभा में सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल के बाद आयोग ने संज्ञान लिया. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने राज्य के सभी डीएम को सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने के लिए निर्देश जारी किए.
अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजद के नेताओं ने चुनाव आयोग को तेजस्वी की सभा में सुरक्षा व्यवस्था से जुड़े मसले पर आवेदन दिया गया है. इसके बाद उनकी सभाओं में सुरक्षा व्यवस्था की पर्याप्त इंतजाम करने का आदेश राज्य के सभी जिलों को दिया गया है.
निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी की समीक्षा बैठक
तीसरे चरण के विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र की तैयारी की समीक्षा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कल की जाएगी. संजय कुमार सिंह ने बताया की 31 अक्टूबर को भारत निर्वाचन आयोग ने तीसरे चरण में होने वाले निर्वाचन क्षेत्र के सेंट्रल ऑब्जर्वर्स के साथ बैठक की जाएगी. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी. वहीं बैठक में चुनाव की तैयारी को लेकर आयोग पूरी जानकारी लेगा.
गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी
इसके अलावा 4 नवंबर के साथ केंद्रीय चुनाव आयोग तीसरे चरण के एक्सपेंडिचर ऑफ जरूरत के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चुनावी तैयारी को लेकर बैठक करेगा. बैठक में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भी शामिल रहेंगे. संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज इनकम टैक्स विभाग के ने पटना में गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 2 करोड़ 28 लाख रुपए जब्त किए गए हैं. उन्हें बताया इनकम टैक्स विभाग इस रकम की जांच कर रही है.
चुनाव को लेकर आयोग की पूरी तैयारी
वहीं उन्होंने बताया कि 3 नवंबर को 17 जिलों के 94 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान के लिए आयोग पूरी तैयारी कर लिया है. दूसरे चरण के लिए कुल 18828 जगह पर 41362 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. वहीं दूसरे चरण में 2 करोड़ 85 लाख 50 हजार285 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 1 करोड़ 50 लाख 33 हजार 34 पुरुष, 1 करोड़ 35 लाख 16 हजार 271 महिला और 980 ट्रांसजेंडर मतदाता है.