पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की स्वर्गीय माता कमला देवी के श्राद्धकर्म में पहुंचे. इस दौरान सीएम ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. राजधानी के नागेश्वर कॉलोनी में रविशंकर प्रसाद की स्वर्गीय मां के श्रद्धांजलि सामरोह का आयोजन किया गया है.
सीएम ने दी श्रद्धांजलि
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की स्वर्गीय मां को श्रद्धांजलि देने बीजेपी के बंगाल चुनाव प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय और बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल सहित पार्टी के कई बड़े नेता पहुंचे हैं.
कई दिनों से चल रही थीं बीमार
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की माता विमला प्रसाद कुछ दिनों से बीमार चल रही थी. उनका पटना के एक निजी अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि, पिछले गुरुवार की देर शाम उनकी मृत्यु हो गई.