पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद अनिल हेगरे से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की विकास योजनाओं के साथ पार्टी संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : CM Nitish Kumar अपने सांसदों से करेंगे मुलाकात..MLA-MLC से खत्म हुई मीटिंग
जनता का रिस्पांस जानना चाह रहे सीएम : बताया जा रहा है कि सीएम महागठबंधन सरकार को लेकर भी जनता का क्या रिस्पांस है वह जानना चाह रहे हैं. मुख्यमंत्री पिछले 3 दिनों में पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मंत्रियों से भी एक-एक कर मुलाकात की है और उनसे भी फीडबैक लिया है. जदयू के 45 विधायक हैं तो वही 23 विधान पार्षद भी शामिल हैं. इसके साथ ही जदयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में पांच सांसद हैं.
विपक्षी दल जेडीयू की टूट का कर रहे दावा : वहीं विपक्षी दलों की ओर से जदयू के टूटने का दावा लगातार किया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार बयान दे रहे हैं कि जदयू के सांसद-विधायक उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. इसी तरह का बयान चिराग पासवान के तरफ से भी आया है. नीतीश कुमार एक तरफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी में किसी तरह का बिखराव ना हो उस पर भी नजर है. ऐसे में जो जानकारी मिली है उसी के तहत सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की जा रही है.