ETV Bharat / state

CM Nitish Kumar की JDU सांसदों से मुलाकात शुरू.. एक-एक कर ले रहे फीडबैक - ईटीवी भारत न्यूज

सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू सांसदों से मुलाकात शुरू है. आज चार सांसदों से मुलाकात होगी. सांसदों ने यह कहा है कि मुख्यमंत्री क्षेत्र के विकास योजना के बारे में जानकारी ले रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री की पूरी तैयारी 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही है. साथ ही बीजेपी समेत उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान जेडीयू में टूट की बात कह रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 1:24 PM IST

सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू सांसदों से मुलाकात शुरू

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद अनिल हेगरे से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की विकास योजनाओं के साथ पार्टी संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : CM Nitish Kumar अपने सांसदों से करेंगे मुलाकात..MLA-MLC से खत्म हुई मीटिंग

जनता का रिस्पांस जानना चाह रहे सीएम : बताया जा रहा है कि सीएम महागठबंधन सरकार को लेकर भी जनता का क्या रिस्पांस है वह जानना चाह रहे हैं. मुख्यमंत्री पिछले 3 दिनों में पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मंत्रियों से भी एक-एक कर मुलाकात की है और उनसे भी फीडबैक लिया है. जदयू के 45 विधायक हैं तो वही 23 विधान पार्षद भी शामिल हैं. इसके साथ ही जदयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में पांच सांसद हैं.

विपक्षी दल जेडीयू की टूट का कर रहे दावा : वहीं विपक्षी दलों की ओर से जदयू के टूटने का दावा लगातार किया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार बयान दे रहे हैं कि जदयू के सांसद-विधायक उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. इसी तरह का बयान चिराग पासवान के तरफ से भी आया है. नीतीश कुमार एक तरफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी में किसी तरह का बिखराव ना हो उस पर भी नजर है. ऐसे में जो जानकारी मिली है उसी के तहत सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की जा रही है.

सीएम नीतीश कुमार की जेडीयू सांसदों से मुलाकात शुरू

पटना : बिहार के सीएम नीतीश कुमार रविवार को एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर रहे हैं. यह मुलाकात मुख्यमंत्री आवास में हो रही है. जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, वाल्मीकि नगर के सांसद सुनील कुमार, सांसद दुलाल चंद्र गोस्वामी और राज्य सभा के सांसद अनिल हेगरे से मुख्यमंत्री ने मुलाकात की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक-एक कर सांसदों से मुलाकात कर फीडबैक ले रहे हैं. साथ ही क्षेत्र की विकास योजनाओं के साथ पार्टी संगठन के बारे में जानकारी ले रहे हैं.

ये भी पढ़ें : CM Nitish Kumar अपने सांसदों से करेंगे मुलाकात..MLA-MLC से खत्म हुई मीटिंग

जनता का रिस्पांस जानना चाह रहे सीएम : बताया जा रहा है कि सीएम महागठबंधन सरकार को लेकर भी जनता का क्या रिस्पांस है वह जानना चाह रहे हैं. मुख्यमंत्री पिछले 3 दिनों में पार्टी के विधायकों और विधान पार्षदों के साथ मंत्रियों से भी एक-एक कर मुलाकात की है और उनसे भी फीडबैक लिया है. जदयू के 45 विधायक हैं तो वही 23 विधान पार्षद भी शामिल हैं. इसके साथ ही जदयू के लोकसभा में 16 सांसद हैं, जबकि राज्यसभा में पांच सांसद हैं.

विपक्षी दल जेडीयू की टूट का कर रहे दावा : वहीं विपक्षी दलों की ओर से जदयू के टूटने का दावा लगातार किया जा रहा है. उपेंद्र कुशवाहा भी लगातार बयान दे रहे हैं कि जदयू के सांसद-विधायक उनके और बीजेपी के संपर्क में हैं. इसी तरह का बयान चिराग पासवान के तरफ से भी आया है. नीतीश कुमार एक तरफ विपक्षी एकजुटता की मुहिम चला रहे हैं, तो दूसरी तरफ पार्टी में किसी तरह का बिखराव ना हो उस पर भी नजर है. ऐसे में जो जानकारी मिली है उसी के तहत सभी विधायकों और सांसदों से मुलाकात कर उनका मन टटोलने की कोशिश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.