ETV Bharat / state

इंडिगो स्टेशन हेड हत्याकांड : CM नीतीश ने दिया 48 घंटे का अल्टीमेटम, कहा- अपराधी हो गिरफ्तार - पटना पुलिस

रूपेश हत्याकांड मामले में सीएम नीतीश कुमार ने पटना पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सीएम का सख्त आदेश है कि वारदात में शामिल सभी अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाए.

सीएम नीतीश कुमार
सीएम नीतीश कुमार
author img

By

Published : Jan 13, 2021, 3:02 PM IST

Updated : Jan 13, 2021, 3:09 PM IST

पटना : मंगलवार की शाम सवा से साढ़े सात बजे के बीच पटना के पुनाईचक में हुई इंडिगो स्टेशन हेड की निर्मम हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने 48 घंटे के अंदर मामले में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाए.

पटना में हुए हत्याकांड में अपराधियों ने बेहरमी से रुपेश सिंह के शरीर में 6 गोलियां उतार दी. अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब रूपेश पटना एयरपोर्ट से वापस अपने घर लौटे. पुनाईचक स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के बाहर ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. दूसरी तरफ विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहा है.

बैकफुट पर सरकार!
बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस साल की सबसे बड़ी वारदात पटना को 12 जनवरी की शाम को घटी है. रूपेश सिंह कोई आम इंसान नहीं थे. बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ उनका उठना बैठना था. मंगलवार को बिहार आई कोरोना वैक्सीन के दौरान उन्हें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ कैप्चर किया गया. यही नहीं जब-जब कोई बड़ी सेलिब्रिटी पटना एयरपोर्ट आती, उनके साथ रूपेश को जरूर देखा जाता था. स्टेशन हेड के साथ-साथ रूपेश सामाजिक इंसान भी थे. उनके अपार्टमेंट के गार्ड के मुताबिक, रूपेश गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते थे.

हत्याकांड के बाद से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर चौतरफा नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. देखना होगा कि बिहार पुलिस इस मामले को कितने घंटों में सॉल्व कर लेती है.

पटना : मंगलवार की शाम सवा से साढ़े सात बजे के बीच पटना के पुनाईचक में हुई इंडिगो स्टेशन हेड की निर्मम हत्या के बाद कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं. इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं. सीएम ने 48 घंटे के अंदर मामले में संलिप्त सभी अपराधियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं. नीतीश कुमार का कहना है कि जल्द से जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाए.

पटना में हुए हत्याकांड में अपराधियों ने बेहरमी से रुपेश सिंह के शरीर में 6 गोलियां उतार दी. अपराधियों ने इस वारदात को उस समय अंजाम दिया, जब रूपेश पटना एयरपोर्ट से वापस अपने घर लौटे. पुनाईचक स्थित कुसुम विला अपार्टमेंट के बाहर ही अपराधियों ने उनकी हत्या कर दी. मामले के बाद से इलाके में सनसनी का माहौल है. दूसरी तरफ विपक्ष नीतीश कुमार पर लगातार निशाना साध रहा है.

बैकफुट पर सरकार!
बिहार में अपराध का ग्राफ कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस साल की सबसे बड़ी वारदात पटना को 12 जनवरी की शाम को घटी है. रूपेश सिंह कोई आम इंसान नहीं थे. बड़ी-बड़ी हस्तियों के साथ उनका उठना बैठना था. मंगलवार को बिहार आई कोरोना वैक्सीन के दौरान उन्हें स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के साथ कैप्चर किया गया. यही नहीं जब-जब कोई बड़ी सेलिब्रिटी पटना एयरपोर्ट आती, उनके साथ रूपेश को जरूर देखा जाता था. स्टेशन हेड के साथ-साथ रूपेश सामाजिक इंसान भी थे. उनके अपार्टमेंट के गार्ड के मुताबिक, रूपेश गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे रहते थे.

हत्याकांड के बाद से बिहार की सबसे बड़ी पार्टी आरजेडी ने नीतीश कुमार से इस्तीफे की मांग कर दी है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव इस मामले को लेकर चौतरफा नीतीश कुमार पर निशाना साध रहे हैं. देखना होगा कि बिहार पुलिस इस मामले को कितने घंटों में सॉल्व कर लेती है.

Last Updated : Jan 13, 2021, 3:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.