ETV Bharat / state

आज सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट मीटिंग, कई एजेंडे पर लगेगी मुहर - etv bharat bihar

आज नीतीश कैबिनेट की बैठक है. सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar In Cabinet meeting) की अध्यक्षता में बैठक थोड़ी देर में होगी. . इस बैठक में कई एजेंडें पर मुहर लगेगी. बता दें पिछले बैठक में जातीय जनगणना पर मुहर लगाई गई थी. पढ़ें पूरी खबर...

नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक
नीतीश कुमार आज करेंगे कैबिनेट की बैठक
author img

By

Published : Jun 17, 2022, 10:04 AM IST

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) थोड़ी देर में होने वाली है. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक की शुरुआत आज 11.30 बजे से शुरु होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'कोरोना की वजह से धीमी हुई विकास की रफ्तार, बावजूद हम लगातार कर रहे काम'

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज: बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में पिछला बैठक 2 जून को किया गया था. अब उसके बाद अब कैबिनेट की बैठक होने जा रहा है. बीते 2 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने पर मुहर लगाई थी. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेते थे. अब सीएम नीतीश कुमार कोरोना काल के समय से कैबिनेट की बैठक में काफी अनियमितता देख रहे हैं. इसी कारण पिछले महीने मई में सिर्फ 1 कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. उसके बाद जून में यह दूसरी कैबिनेट की बैठक है.

2 जून की कैबिनेट बैठक में इन 12 एजेंडों पर लगी थी मुहर..

1. बिहार गवाह सुरक्षा कोष नियमावली 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति दी गई है.

2. ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोच गया विनोद कुमार को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी दंड आरोपित करने की स्वीकृति.

3. बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली संशोधन 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति.

4. औरंगाबाद के रफीगंज अंचल में 1.7 एकड़ से अधिक गैरमजरूआ जमीन को 90 लाख 57 हजार ₹983 के भुगतान पर डीएफसीसीआईएल परियोजना के निर्माण के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेल मंत्रालय को हस्तांतरित करने की स्वीकृति.

5. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व मानचित्र तथा खतियान के विशेष सर्वेक्षण कार्य को 31 मार्च 2024 तक जारी रखने के लिए 8 अरब 80 करोड़ 49 लाख 41 हजार के व्यय और 8802 पदों की अवधि विस्तार की स्वीकृति.

6. डिजिटल इंडिया भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत 4 वर्षों 2022-23 से 2025- 26 तक अवधि विस्तार के लिए 97 करोड़ 19 लाख ₹39824 की स्वीकृति.

7. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में राज्य योजना अंतर्गत बीच वितरण एवं बीज उत्पादन योजना के कार्यान्वयन के लिए 150 करोड़ 98 लाख ₹78760 की स्वीकृति.

8. बिहार राज्य में अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराने के संबंध में स्वीकृति.

9. राज्य के चिन्हित पर्यटन परिपथ में पर्यटकों की सुविधा के लिए मार्ग सुविधा आदि के मानकीकरण हेतु प्रोत्साहन योजना 2022 की स्वीकृति.

10. राज्य के बहुमंजिला भवनों की अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु प्रथम चरण में 62 मीटर ऊंचाई के दो अदद 52 मीटर ऊंचाई के दो अदद और 42 मीटर ऊंचाई के दो अदद अर्थात कुल छह हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सर टर्न्टेबल एरियल लेड र के क्रय के लिए 44 करूर 40 लाख की स्वीकृति.

11. महावीर शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की स्वीकृति.

12. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा नियमावली 2022 को स्वीकृत एवं लागू करने के संबंध में स्वीकृति.

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक (Cabinet Meeting) थोड़ी देर में होने वाली है. इस बैठक में कई एजेंडों पर मुहर लगेगी. बैठक की शुरुआत आज 11.30 बजे से शुरु होगी. मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग की ओर से कैबिनेट की बैठक को लेकर संबंधित सभी विभागों को पत्र भी जारी किया गया है.

ये भी पढ़ें- CM नीतीश बोले- 'कोरोना की वजह से धीमी हुई विकास की रफ्तार, बावजूद हम लगातार कर रहे काम'

नीतीश कैबिनेट की बैठक आज: बता दें, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मुख्य सचिवालय के कैबिनेट हॉल में पिछला बैठक 2 जून को किया गया था. अब उसके बाद अब कैबिनेट की बैठक होने जा रहा है. बीते 2 जून को हुई कैबिनेट की बैठक में जातीय जनगणना कराने पर मुहर लगाई थी. वैसे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ऐसे तो हर मंगलवार को कैबिनेट की बैठक लेते थे. अब सीएम नीतीश कुमार कोरोना काल के समय से कैबिनेट की बैठक में काफी अनियमितता देख रहे हैं. इसी कारण पिछले महीने मई में सिर्फ 1 कैबिनेट की बैठक बुलाई गई थी. उसके बाद जून में यह दूसरी कैबिनेट की बैठक है.

2 जून की कैबिनेट बैठक में इन 12 एजेंडों पर लगी थी मुहर..

1. बिहार गवाह सुरक्षा कोष नियमावली 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति दी गई है.

2. ग्रामीण विकास पदाधिकारी सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी कोच गया विनोद कुमार को सरकारी सेवा से बर्खास्तगी दंड आरोपित करने की स्वीकृति.

3. बिहार नगर पालिका निर्वाचन नियमावली संशोधन 2022 के प्रारूप पर स्वीकृति.

4. औरंगाबाद के रफीगंज अंचल में 1.7 एकड़ से अधिक गैरमजरूआ जमीन को 90 लाख 57 हजार ₹983 के भुगतान पर डीएफसीसीआईएल परियोजना के निर्माण के लिए डेडीकेटेड फ्रेट कोरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड रेल मंत्रालय को हस्तांतरित करने की स्वीकृति.

5. बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के अंतर्गत राजस्व मानचित्र तथा खतियान के विशेष सर्वेक्षण कार्य को 31 मार्च 2024 तक जारी रखने के लिए 8 अरब 80 करोड़ 49 लाख 41 हजार के व्यय और 8802 पदों की अवधि विस्तार की स्वीकृति.

6. डिजिटल इंडिया भू अभिलेख आधुनिकरण कार्यक्रम के तहत 4 वर्षों 2022-23 से 2025- 26 तक अवधि विस्तार के लिए 97 करोड़ 19 लाख ₹39824 की स्वीकृति.

7. वित्तीय वर्ष 2022- 23 में राज्य योजना अंतर्गत बीच वितरण एवं बीज उत्पादन योजना के कार्यान्वयन के लिए 150 करोड़ 98 लाख ₹78760 की स्वीकृति.

8. बिहार राज्य में अपने संसाधनों से जाति आधारित गणना कराने के संबंध में स्वीकृति.

9. राज्य के चिन्हित पर्यटन परिपथ में पर्यटकों की सुविधा के लिए मार्ग सुविधा आदि के मानकीकरण हेतु प्रोत्साहन योजना 2022 की स्वीकृति.

10. राज्य के बहुमंजिला भवनों की अग्नि सुरक्षा से बचाव हेतु प्रथम चरण में 62 मीटर ऊंचाई के दो अदद 52 मीटर ऊंचाई के दो अदद और 42 मीटर ऊंचाई के दो अदद अर्थात कुल छह हाइड्रोलिक प्लेटफार्म सर टर्न्टेबल एरियल लेड र के क्रय के लिए 44 करूर 40 लाख की स्वीकृति.

11. महावीर शूरवीर महाराणा प्रताप की जयंती 9 मई को पटना में राजकीय समारोह के रूप में मनाए जाने की स्वीकृति.

12. इंदिरा गांधी हृदय रोग संस्थान चिकित्सा सेवा नियमावली 2022 को स्वीकृत एवं लागू करने के संबंध में स्वीकृति.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.