ETV Bharat / state

Karnataka CM Oath Ceremony: CM नीतीश और तेजस्वी बेंगलुरु रवाना, सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में होंगे शामिल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव कर्नाटक दौरे पर रवाना हो गए हैं. दोनों बेंगलुरु में सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत कर रहे हैं. बेंगलुरु के कांटेरावा स्टेडियम में दोपहर 12 बजकर 30 मिनट पर ओथ सेरेमनी शुरू होगी.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : May 20, 2023, 8:48 AM IST

Updated : May 20, 2023, 9:24 AM IST

पटना: आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इसके लिए न्योता भेजा गया था. आज दोनों वहां मौजूद रहेंगे. बिहार में कांग्रेस के साथ आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन है.

ये भी पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया की ताजपोशी के गवाह बनेंगे नीतीश-तेजस्वी, बोले CM- विपक्षी एकता का असर

कर्नाटक दौरे पर नीतीश-तेजस्वी: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सुबह विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. पहले ही दोनों नेताओं ने पुष्टि की थी कि वे लोग शपथ ग्रहण में जरूर शामिल होंगे. नीतीश ने कहा था कि कर्नाटक में विपक्षी एकता का असर हुआ है. वहीं तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री, मुझे और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को आमंत्रण मिला है. हम सब लोग एक साथ वहां जाएंगे.

कौन-कौन शामिल होंगे सिद्धारमैया की ताजपोशी में?: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और बीएसपी चीफ मायावती को निमंत्रण नहीं दिया गया है.

पटना: आज कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. सिद्धारमैया दूसरी बार सीएम पद की शपथ लेंगे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार उपमुख्यमंत्री बनेंगे. इस शपथ ग्रहण समारोह में कई विपक्षी दलों के नेता भी शामिल होंगे. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को भी इसके लिए न्योता भेजा गया था. आज दोनों वहां मौजूद रहेंगे. बिहार में कांग्रेस के साथ आरजेडी और जेडीयू का गठबंधन है.

ये भी पढ़ें: Karnataka CM Oath Ceremony: सिद्धारमैया की ताजपोशी के गवाह बनेंगे नीतीश-तेजस्वी, बोले CM- विपक्षी एकता का असर

कर्नाटक दौरे पर नीतीश-तेजस्वी: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव आज सुबह विशेष विमान से बेंगलुरु के लिए रवाना हो रहे हैं. पहले ही दोनों नेताओं ने पुष्टि की थी कि वे लोग शपथ ग्रहण में जरूर शामिल होंगे. नीतीश ने कहा था कि कर्नाटक में विपक्षी एकता का असर हुआ है. वहीं तेजस्वी ने कहा था कि मुख्यमंत्री, मुझे और जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह को आमंत्रण मिला है. हम सब लोग एक साथ वहां जाएंगे.

कौन-कौन शामिल होंगे सिद्धारमैया की ताजपोशी में?: नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के अलावे झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन, बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे और एनसीपी चीफ शरद पवार समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं को निमंत्रण दिया गया है. हालांकि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल, तेलंगाना के सीएम के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी, ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक और बीएसपी चीफ मायावती को निमंत्रण नहीं दिया गया है.

Last Updated : May 20, 2023, 9:24 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.