पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. हालांकि मंगलवार को चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने बीजेपी नेताओं के साथ बैठक की थी. लेकिन अपनी पार्टी के किसी भी जीते हुए उम्मीदवार से नहीं मिले. वहीं, रिजल्ट आने के बाद जेडीयू के नए विधायक बड़ी उम्मीद से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने आवास पहुंच रहे हैं. सीएम से मुलाकात नहीं होने के कारण उन्हें निराश होकर लौटना पड़ रहा है.
अशोक चौधरी को लौटना पड़ा वापस
चुनाव जीतने वाले जेडीयू के उम्मीदवार अशोक चौधरी बड़ी उम्मीद से मुख्यमंत्री आवास पहुंचे थे, लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी. उन्होंने पहले ही सीएम से मिलने का समय नहीं लिया था और इसलिए नवनिर्वाचित विधायक को मुख्यमंत्री से बिना मिले ही सीएम आवास से वापस लौटना पड़ा.
मतगणना के दिन भी मुलाकात नहीं
इसी तरह जो भी पार्टी के कार्यकर्ता सीएम नीतीश कुमार से मिलने के लिए आ रहे हैं, उन्हें निराशा हाथ लग रही है. क्योंकि मुख्यमंत्री पार्टी के भी किसी नेता से मुलाकात नहीं कर रहे हैं. वो केवल कोर कमेटी के चुनिंदा लोगों के साथ ही अभी तक बैठक किए हैं. बता दें कि मतगणना के दिन भी नीतीश कुमार ने पार्टी के कार्यकर्ता और नेता से मुलाकात नहीं की थी.