दिल्ली जाते-जाते बोले चिराग- मशवरा के बाद सोचेंगे आगे क्या करना है, लेकिन JDU में टूट तय - chirag paswan latest news
दिल्ली हाईकोर्ट में दायर याचिका खारिज होने के बाद चिराग पासवान ने कहा कि चूंकि यह मामला लोकसभा अध्यक्ष के पास पहले से लंबित है, इसलिए कोर्ट ने इसमें हस्तक्षेप नहीं किया है. वहीं वो जदयू में टूट की बात को दिल्ली जाते-जाते दोहरा गए हैं...
पटनाः लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (LJP Chief Chirag Paswan) शनिवार को दिल्ली के लिए रवाना हो गए. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi Highcourt) में दायर याचिका पर दिए गए फैसले के संबंध में उन्होंने पत्रकारों से बात की. चिराग ने बताया कि कोर्ट में हमने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को चुनौती देने के लिए याचिका दायर की थी, न कि पार्टी सिंबल को लेकर.
इसे भी पढ़ें- हाईकोर्ट में अर्जी खारिज होने के बाद अब क्या करेंगे चिराग? बचे हैं सिर्फ ये विकल्प
"हमने लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को लेकर चुनौती दी थी. दायर याचिका पर कोर्ट ने पशुपति कुमार पारस मामले को लोकसभा अध्यक्ष के पास विचाराधीन होने की बात कही है. हमने पार्टी सिंबल को लेकर कोई याचिका दायर नहीं की थी. आज हम दिल्ली जा रहे हैं. लीगल एडवाइजर टीम से बात करने पर आगे क्या करना है, इस पर फैसला करेंगे. हो कुछ भी लेकिन जल्द ही जदयू में भारी टूट होने वाली है."- चिराग पासवान, राष्ट्रीय अध्यक्ष, लोजपा
चिराग ने अपने चाचा पशुपति पारस के मंत्री बनने पर तंज कसते हुए बधाई दी. चिराग ने कहा कि वे परिवार और पार्टी को तोड़कर मंत्री बने हैं, इसलिए हम उन्हें बधाई देते हैं. वहीं चिराग ने आशीर्वाद यात्रा के दौरान उमड़े जनसैलाब लेकर कहा कि मुझे जनता का आशीर्वाद मिल रहा है. इसके बाद भावुक होते हुए चिराग ने कहा कि हम मजबूती से लड़ रहे हैं. इस लड़ाई में जीत भी हमारी होगी.
इसे भी पढ़ें- दिल्ली हाईकोर्ट में चिराग पासवान की याचिका खारिज, लोकसभा अध्यक्ष के फैसले को दी थी चुनौती
बता दें कि चिराग पासवान ने लोकसभा अध्यक्ष के द्वारा पशुपति कुमार पारस को लोकसभा में संसदीय दल के नेता की मान्यता देने और फिर मोदी कैबिनेट में मंत्री बनाए जाने के बाद चिराग पासवान ने दिल्ली हाईकोर्ट में चुनौती दी थी. जिसे दिल्ली हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया था.