पटना: रालोसपा सुप्रीमो उपेन्द्र कुशवाहा के विवादित बयान के बाद सियासत गर्म हो गई है. एलजेपी नेता चिराग पासवान ने विपक्ष पर जमकर तंज कसा है. साथ ही रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा सहित महागठबंधन की जमकर आलोचना की.
एक्जिट पोल से विपक्ष परेशान
उपेंद्र कुशवाहा के दिए गए विवादित बयान पर चिराग पासवान ने महागठबंधन पर हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष हताश और निराश है. इसी का नतीजा है कि ईवीएम पर विपक्ष गलत बयानबाजी कर रहा है. उन्होंने कहा कि देश की जनता एक बार फिर से पीएम मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए जनादेश दिया है. ये जनादेश एक्जिट पोल में साफ दिख रहा है. जिसके बाद से समूचा विपक्ष बौखला गया है.
RLSP सुप्रीमो पर प्रहार
उपेंद्र कुशवाहा पर निशाना साधते हुए चिराग ने कहा कि वे फ्रस्ट्रेट हो गए हैं. अपनी हार सहन नहीं कर पा रहे हैं. अगर चुनाव में विपक्ष की हार होती है, तो उसे स्वीकार करनी चाहिए. लेकिन वर्त्तमान विपक्ष एग्जिट पोल आने के बाद से जिस तरह से बयानबाजी कर रहा है. इससे से साफ जाहिर हो रहा है कि महागठबंधन के उम्मीदवारों को अपनी हार तय लग रही है. तभी इस प्रकार की बयानबाजी विपक्षी दल के नेता कर रहे हैं.
कुशवाहा ने क्या कहा था?
बता दें कि कुशवाहा ने बड़ा बयान देते हुए कहा था कि केंद्र सरकार राज्य की सरकारों से मिलकर रिजल्ट लूटने में लगी है. साथ ही उन्होंने कहा था कि कर्पूरी ठाकुर कहते थे, जिस तरह जान बचाने के लिए हथियार उठाने में कोई दोष नहीं है, उसी तरह वोट में धांधली को रोकने के लिए भी हथियार उठाने में कोई हर्ज नहीं है.