पटना: लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लगातार हमला कर रहे हैं. शनिवार को ट्वीट के जरिए चिराग पासवान ने कहा कि शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है.
चिराग ने शराबबंदी के मुद्दे पर सीएम नीतीश को घेरा
चिराग पासवान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'शराबबंदी के नाम पर बिहारियों को तस्कर बनाया जा रहा है. बिहार कि माताएं बहनें अपनों को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती. बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है कि बिहारी रोजगार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो सांप सूंघ लिया है. #असम्भवनीतीश'
-
शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 24, 2020शराबबंदी के नाम पर बिहारीयों को तस्कर बनाया जा रहा है।बिहार कि माताएँ बहने अपनो को तस्कर बनते नहीं देखना चाहती।बिहार के मुख्यमंत्री के संग सभी मंत्रियों को पता है की बिहारी रोज़गार के अभाव में शराब तस्करी के तरफ बढ़ रहा है लेकिन सब के सब को मानो साँप सूँघ लिया है।#असम्भवनीतीश
— युवा बिहारी चिराग पासवान (@iChiragPaswan) October 24, 2020
'पिछली बार लालू जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार बने मुख्यमंत्री'
इससे पहले भी चिराग ने नीतीश पर निशाना साधते हुए कहा था, "पिछली बार लालू प्रसाद जी के आशीर्वाद से नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने और फिर उनको धोखा देकर प्रधानमंत्री जी के आशीर्वाद से रातों रात मुख्यमंत्री बन गए. इस बार कहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आशीर्वाद लेकर फिर लालू प्रसाद की शरण में ना चले जाएं साहब.
'घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा'
इससे पहले भी गुरुवार को चिराग ने एक ट्वीट में कहा कि विकास के कार्यों को क्रियान्वयन करने के लिए प्रदेश सरकार का ईमानदार होना जरूरी होता है. पिछले 5 साल में आदरणीय नीतीश कुमार के राज में अफसरशाही और सात निश्चय में सिर्फ घोटाले हुए हैं. चुनाव के बाद सरकार आते ही सात निश्चय में हुए घोटाले की जांच करवाऊंगा और दोषियों को जेल भेजूंगा.