पटना: बिहार के पटना (Patna) में पानी से भरे गड्डे में डूबने से 7 साल के बच्चे की मौत हो गई है. घटना दानापुर दियारा के मानस गांव की है. दरअसल, अकिलपुर थाना क्षेत्र के मानस गांव में डूबने से बच्चे की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें- बेगूसराय: पानी भरे गड्ढे में डूबकर दो बच्चों की मौत, खेलने के दौरान पैर फिसलने से हुआ हादसा
गड्ढे में डूबकर बच्चे की मौत
बारिश के दौरान पानी भरे गड्डे में पैर फिसलने के दौरान ये हादसा हुआ, जिससे उसकी मौत हो गयी. राम बचन राय के 7 वर्षीय बेटे विक्रम कुमार की मौत की सूचना मिलते ही घर में मातम पसरा गया.
पैर फिसलने से हुआ हादसा
परिजनों ने बताया कि घर के पास गड्डे में बारिश के चलते पानी भर गया है. पैर फिसलने से विक्रम गड्डे में गिर गया. वहां मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया तो ग्रामीण पहुंचे और विक्रम को पानी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर बुधवार को अनुमंडलीय अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया.
ये भी पढ़ें- आम तोड़ने के बाद नदी किनारे कीचड़ साफ कर रहा था किशोर, पैर फिसलने से हो गई मौत
बता दें कि दानापुर दियारा में गंगा नदी का पानी लगातार बढ़ रहा है. दियारा में भी बाढ़ की आशंका लोगों पर मंडराने लगी है, लेकिन लगातार हो रही बारिश से जगह-जगह गड्डों में पानी भर गया है. वहीं, मानस गांव में घर के बाहर खेल रहे 7 वर्षीय विक्रम कुमार की पानी से भरे गढ्ढे में डूबकर मौत हो गई.