ETV Bharat / state

आज दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार - BJP National President JP Nadda

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को दिल्ली पहुंचे हैं. उन्होंने बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. सीएम नीतीश आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने वाले हैं.

chief minister nitish kumar
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 9:55 PM IST

Updated : Feb 11, 2021, 12:15 PM IST

नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दोनों पहली बार मिलेंगे.

इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हो पायी थी, इसलिए मिलने आया हूं.

-nitish-kuma
सीएम नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

बैठक से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार से जब ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने का प्रश्न पूछा तो सीएम इसे नकार गए. नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले की बात थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो फोन पर बात होती रहती है, पर मुलाकात का अलग महत्व है. बिहार को विशेष आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब मुद्दे पर पहले ही बातचीत हो गई है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर न होगी बात
नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को ही बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार हुआ है. आगे किस तरह सरकार काम करे उसपर बात हुई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल व असम में इस साल विधानसभा चुनाव है. दोनों राज्यों में जदयू चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से गठबंधन इन दोनों राज्यों में होगा या नहीं इसका निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लेंगे.

देखें वीडियो

नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी से गुरुवार को मुलाकात होगी. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू शामिल होगी या नहीं इसपर उनसे कोई बातचीत नहीं होगी. बिहार को लेकर बातें होगी. गौरतलब है कि दो दिन के दौर पर सीएम नीतीश बुधवार को दिल्ली आए हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

एनडीए में लोजपा की भूमिका पर होगी बात
केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने वाला है. सूत्रों के अनुसार पीएम से इसपर भी नीतीश बात कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू को बीजेपी सांकेतिक अनुपात ही देना चाहती है. सूत्रों के अनुसार नीतीश आनुपातिक हिस्सेदारी का दबाव बना सकते हैं. आनुपातिक हिस्सेदारी के मुताबिक जदयू को केंद्र सरकार में दो कैबिनेट व एक राज्यमंत्री चाहिए. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. एनडीए में लोजपा की भूमिका पर भी पीएम मोदी से नीतीश बात करेंगे.

नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दोनों पहली बार मिलेंगे.

इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हो पायी थी, इसलिए मिलने आया हूं.

-nitish-kuma
सीएम नीतीश ने गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

बैठक से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार से जब ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने का प्रश्न पूछा तो सीएम इसे नकार गए. नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले की बात थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो फोन पर बात होती रहती है, पर मुलाकात का अलग महत्व है. बिहार को विशेष आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब मुद्दे पर पहले ही बातचीत हो गई है.

केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर न होगी बात
नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को ही बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार हुआ है. आगे किस तरह सरकार काम करे उसपर बात हुई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल व असम में इस साल विधानसभा चुनाव है. दोनों राज्यों में जदयू चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से गठबंधन इन दोनों राज्यों में होगा या नहीं इसका निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लेंगे.

देखें वीडियो

नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी से गुरुवार को मुलाकात होगी. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू शामिल होगी या नहीं इसपर उनसे कोई बातचीत नहीं होगी. बिहार को लेकर बातें होगी. गौरतलब है कि दो दिन के दौर पर सीएम नीतीश बुधवार को दिल्ली आए हैं.

यह भी पढ़ें- तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें

एनडीए में लोजपा की भूमिका पर होगी बात
केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने वाला है. सूत्रों के अनुसार पीएम से इसपर भी नीतीश बात कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू को बीजेपी सांकेतिक अनुपात ही देना चाहती है. सूत्रों के अनुसार नीतीश आनुपातिक हिस्सेदारी का दबाव बना सकते हैं. आनुपातिक हिस्सेदारी के मुताबिक जदयू को केंद्र सरकार में दो कैबिनेट व एक राज्यमंत्री चाहिए. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. एनडीए में लोजपा की भूमिका पर भी पीएम मोदी से नीतीश बात करेंगे.

Last Updated : Feb 11, 2021, 12:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.