नई दिल्ली/पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. बिहार में नई सरकार के गठन और मंत्रिमंडल विस्तार के बाद दोनों पहली बार मिलेंगे.
इससे पहले बुधवार को नीतीश कुमार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. नीतीश कुमार ने कहा कि चुनाव के बाद मुलाकात नहीं हो पायी थी, इसलिए मिलने आया हूं.
बैठक से बाहर निकलते हुए नीतीश कुमार से जब ईटीवी भारत के संवाददाता शशांक कुमार ने केंद्रीय मंत्रिमंडल में जदयू के शामिल होने का प्रश्न पूछा तो सीएम इसे नकार गए. नीतीश कुमार ने कहा कि यह तो पहले की बात थी. नीतीश कुमार ने कहा कि वैसे तो फोन पर बात होती रहती है, पर मुलाकात का अलग महत्व है. बिहार को विशेष आर्थिक लाभ मिलेगा या नहीं, इसपर सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि इन सब मुद्दे पर पहले ही बातचीत हो गई है.
केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने पर न होगी बात
नीतीश कुमार ने कहा कि मंगलवार को ही बिहार में मंत्रीमंडल विस्तार हुआ है. आगे किस तरह सरकार काम करे उसपर बात हुई. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल व असम में इस साल विधानसभा चुनाव है. दोनों राज्यों में जदयू चुनाव लड़ेगी. बीजेपी से गठबंधन इन दोनों राज्यों में होगा या नहीं इसका निर्णय जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह लेंगे.
नीतीश ने कहा कि पीएम मोदी से गुरुवार को मुलाकात होगी. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू शामिल होगी या नहीं इसपर उनसे कोई बातचीत नहीं होगी. बिहार को लेकर बातें होगी. गौरतलब है कि दो दिन के दौर पर सीएम नीतीश बुधवार को दिल्ली आए हैं.
यह भी पढ़ें- तेज प्रताप पर बोले नीतीश- जिसे क-ख-ग की जानकारी नहीं वह बिहार के बारे में क्या जानें
एनडीए में लोजपा की भूमिका पर होगी बात
केंद्र में मोदी मंत्रिमंडल का जल्द विस्तार होने वाला है. सूत्रों के अनुसार पीएम से इसपर भी नीतीश बात कर सकते हैं. केंद्रीय मंत्रीमंडल में जदयू को बीजेपी सांकेतिक अनुपात ही देना चाहती है. सूत्रों के अनुसार नीतीश आनुपातिक हिस्सेदारी का दबाव बना सकते हैं. आनुपातिक हिस्सेदारी के मुताबिक जदयू को केंद्र सरकार में दो कैबिनेट व एक राज्यमंत्री चाहिए. वहीं, बिहार विधानसभा चुनाव में लोजपा ने जदयू के खिलाफ उम्मीदवार उतारे थे. एनडीए में लोजपा की भूमिका पर भी पीएम मोदी से नीतीश बात करेंगे.