पटना: शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर और विभाग के अपर मुख्य सचिव के बीच हुए विवाद पर भाजपा नीतीश सरकार को घेरने का प्रयास कर रही है. भाजपा नेता कड़े शब्दों में बयानबाजी कर रहे हैं. पूर्व उपमुख्यमंत्री एवं राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने इस मसले पर नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए आरोप लगया कि राजद के मंत्रियों की औकात नौकरों जैसी बना दी गयी है.
इसे भी पढ़ेंः Bihar Politics : 'अफसरों से CM मंत्रियों को साधते हैं'.. लालू के खास RJD MLC सुनील सिंह का नीतीश पर बड़ा बयान
"नीतीश कुमार ने राजद के मंत्रियों की औकात नौकरों-जैसी बना दी है. अफसर उनकी बात नहीं सुनते हैं. शिक्षा विभाग में अब या तो मंत्री चंद्रशेखर रहेंगे या वर्तमान प्रधान सचिव. मामला काफी तूल पकड़ चुका है, लेकिन दोनों दल कह रहे हैं-ऑल इज वेल."- सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद
मंत्रियों पर लगाम कस सकेंः सुशील मोदी ने कहा कि अधिकारियों की ट्रांसफार्मर-पोस्टिंग का अधिकार मुख्यमंत्री के हाथ में है, इसलिए नौकरशाही जदयू के मंत्रियों-कार्यकर्ताओं के अलावा किसी को महत्व नहीं देती. उन्होंने कहा कि जो हालत शिक्षा विभाग की है, वही सभी विभागों की है. राजद कार्यकर्ता उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने राजद कोटे के विभाग में ऐसे अफसर बैठा दिये हैं, जो मंत्रियों पर लगाम कस सकें.
धृतराष्ट्र बने हुए हैं मुख्यमंत्रीः सुशील मोदी ने कहा कि राजद के विधान पार्षद सुनील सिंह के उस बयान का समर्थन किया जिसमें उन्होने नीतीश कुमार को शिक्षा विभाग के अवर प्रधान सचिव को अपना सलाहकार बना लेने की बात कही थी. सुशील मोदी ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री के विश्वसनीय अफसर राजद के मंत्रियों को परेशान कर रहे हैं और दूसरी तरफ जदयू के मंत्री बयान देकर अफसरों को पोलिटिकल कवर दे रहे हैं. मोदी ने कहा कि राजद-जदयू के मंत्रियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप से विकास के काम ठप हैं. मुख्यमंत्री धृतराष्ट्र बने हुए हैं.