पटना: सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने ही बाजी मारी है. इसके परिणाम में कुल 83.4% प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं. वहीं, बिहार में कुल 71,911 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. प्रदेश में भी बच्चों का रिजल्ट अच्छा रहा है.
12वीं में इस बार 83.4 फीसदी छात्र-छात्राएं पास घोषित किए गए हैं. 88.7 फीसदी छात्राएं 12वीं बोर्ड में पास हुई हैं. 79.4 फीसदी छात्र सफल हुए हैं. वहीं, राजधानी स्थित लोयला स्कूल के सार्थक वत्स को 97. 4 %फ़ीसदी मार्क्स मिले हैं. डीएवी बोर्ड कॉलोनी के अरमान को 96. 8% मार्क्स आर्ट्स स्ट्रीम मिला है. वहीं, डीएवी बोर्ड कॉलोनी की पंखुड़ी को कॉमर्स स्ट्रीम में 97% मार्क्स प्राप्त हुआ है.
यहां देख सकते हैं रिजल्ट
सीबीएसई ने सभी जोनों का रिजल्ट जारी कर दिया है. रिजल्ट आने से पूरे प्रदेश के छात्र काफी खुश हैं. छात्र cbse.nic.in और cbseresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं. बिहार में कुल 210 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे.