पटनाः राजधानी में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर न्यायालय में सुनवाई हुई. जहां पटना हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब किया. कोर्ट ने मामले पर गंभीर चिंता जाहिर की है.
राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट की मांग
पटना शहर और उसके आसपास के इलाकों में पेड़ों की बेतहाशा कटाई और उनकी गिनती नहीं किये जाने को पटना हाईकोर्ट ने काफी गम्भीरता से लिया है. एक जनहित याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए इसे पर्यावरण के लिए सही नहीं बताया. कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने को कहा है.
28 जून को होगी अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर लगातार की जा रही है. लेकिन उनकी जगह पर नए पेड़ नहीं लगाये जा रहे हैं. साथ ही पेड़ों की गिनती भी नहीं की जाती है. जिससे पेड़ों की संख्या का पता चले. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जून को होगी.