ETV Bharat / state

पेड़ों की अंधाधुंध कटाई पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से रिपोर्ट तलब

राजधानी में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई जारी है. जितने पेड़ काटे जाते हैं उतने नए पेड़ नहीं लग रहे हैं. जिस पर चिंता जाहिर करते हुए हाईकोर्ट ने सरकार से रिपोर्ट तलब किया है.

पटना हाईकोर्ट
author img

By

Published : Jun 27, 2019, 11:11 AM IST

पटनाः राजधानी में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर न्यायालय में सुनवाई हुई. जहां पटना हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब किया. कोर्ट ने मामले पर गंभीर चिंता जाहिर की है.

राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट की मांग
पटना शहर और उसके आसपास के इलाकों में पेड़ों की बेतहाशा कटाई और उनकी गिनती नहीं किये जाने को पटना हाईकोर्ट ने काफी गम्भीरता से लिया है. एक जनहित याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए इसे पर्यावरण के लिए सही नहीं बताया. कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने को कहा है.

28 जून को होगी अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर लगातार की जा रही है. लेकिन उनकी जगह पर नए पेड़ नहीं लगाये जा रहे हैं. साथ ही पेड़ों की गिनती भी नहीं की जाती है. जिससे पेड़ों की संख्या का पता चले. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जून को होगी.

पटनाः राजधानी में पेड़ों की अंधाधुंध कटाई को लेकर न्यायालय में सुनवाई हुई. जहां पटना हाईकोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए राज्य सरकार से रिपोर्ट तलब किया. कोर्ट ने मामले पर गंभीर चिंता जाहिर की है.

राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट की मांग
पटना शहर और उसके आसपास के इलाकों में पेड़ों की बेतहाशा कटाई और उनकी गिनती नहीं किये जाने को पटना हाईकोर्ट ने काफी गम्भीरता से लिया है. एक जनहित याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई करते हुए इसे पर्यावरण के लिए सही नहीं बताया. कोर्ट ने इस मामले पर राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट न्यायालय में पेश करने को कहा है.

28 जून को होगी अगली सुनवाई
सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर लगातार की जा रही है. लेकिन उनकी जगह पर नए पेड़ नहीं लगाये जा रहे हैं. साथ ही पेड़ों की गिनती भी नहीं की जाती है. जिससे पेड़ों की संख्या का पता चले. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 जून को होगी.

[25/06, 12:13] Anand Verma: पटना शहर और उसके आसपास पेड़ों की अन्धाधुंध कटाई और उनकी गिनती नहीं किये जाने को पटना हाई कोर्ट ने से काफी गम्भीरता से लेते हुए राज्य सरकार से कार्रवाई रिपोर्ट तलब किया है।गौरव कुमार सिंह की जनहित याचिका पर जस्टिस ज्योति शरण की खंडपीठ ने सुनवाई की।कोर्ट को बताया गया कि शहर के विभिन्न क्षेत्रों में पेड़ों की कटाई बड़े पैमाने पर लगातार की जा रही हैं,उनकी जगह पेड़ नहीं लगाये जा रहे।साथ ही पेड़ों की गिनती भी नहीं किया गया है , जिससे पेड़ों के संख्या पता चले ।28 जून को मामले पर फिर सुनवाई की जाएगी ।
[25/06, 12:14] Anand Verma: Slug. Tree Cutting in Patna.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.