पटनाः कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने बिहार समेत देश भर में राखी के त्यौहार को हिन्दुस्तानी राखी के साथ मनाए जाने की अपील की है. इसी के तहत कैट ने आज राफेल राखी जारी किया और कहा कि राफेल विमान भारतीय सेना को और अधिक सक्षम बनाएगा. जिससे दुश्मनों के दुष्ट मंसूबों को खत्म किया जा सके.
कैट ने जारी की राफेल राखी
इसी दृष्टि से आज राफेल के भारत आगमन पर कैट ने राफेल राखी जारी की. जिसमें राफेल के चित्र के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चित्र भी लगा है. जो इस बात का द्योतक है कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश पूरी तरह से भारत की सेनाओं के साथ मजबूती से खड़ा है.
250 शहरों में 'राखी बिक्री स्टॉल'
कैट ने आज भारतीय सामान से बनी विभिन्न प्रकार के राखियों की बिक्री के लिए बिहार और दिल्ली सहित देश के विभिन्न राज्यों में लगभग 250 शहरों में 'राखी बिक्री स्टाल' लगाया. जिसमें खास तौर पर महिलाओं के हाथ से बनी राखियां आम लोगों को बेची गई.
कई शहरों में लगाई गई राखी बिक्री स्टाल
इनमें मोदी राखी और अक्साई चीन हमारा है की राखियों के साथ जय हिन्द की सेना राखी, वन्देमातरम राखी और विभिन्न प्रदेशों की मशहूर वस्तुओं से बनाई गई राखियों को कैट के व्यापारी नेता और महिला उद्यमियों ने बेचने का काम किया. दिल्ली, नागपुर, पटना, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, जमशेदपुर, कलकत्ता, रांची, राऊरकेला, रायपुर, झाँसी, पांडिचेरी, जयपुर, जोधपुर, इलाहबाद, नोएडा, जम्मू, चंडीगढ़, लुधियाना, तिनसुकिया, गोहाटी , सूरत, अहमदाबाद, पुणे, कोल्हापुर आदि शहर प्रमुख रूप से शामिल थे जहां- कैट की और से राखी बिक्री स्टाल लगाए गए थे.