पटना: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (Bihar School Examination Board) द्वारा आयोजित होने वाली मैट्रिक वार्षिक परीक्षा 2022 का आयोजन 17 फरवरी से प्रदेश भर में शुरू हो रहा है. मैट्रिक परीक्षा को लेकर के बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने छात्रों का एडमिट कार्ड पहले हीं जारी कर दिया था, वहीं रजिस्ट्रेशन शुल्क और परीक्षा शुल्क नहीं जमा करने वाले कुछ छात्रों का एडमिट कार्ड नहीं जारी किया गया था. ऐसे में अब बोर्ड ने ऐसे सभी छात्रों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है.
ये भी पढ़ें-Bihar Inter exam 2022: 1471 परीक्षा केंद्रों पर 13.46 लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल, जानिये क्या है तैयारी
परीक्षा शुरू होने से पहले बिहार बोर्ड ने छात्र हित को ध्यान में रखकर ऐसे सभी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, जिनका कोई भी शुल्क बकाया है. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की वेबसाइट www.secondary.biharboardonline.com पर जाकर विद्यार्थी अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह एडमिट कार्ड 16 फरवरी तक बोर्ड के वेबसाइट पर मौजूद रहेगा.
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने सभी स्कूलों के प्रधान को निर्देश दिया है कि जिन भी परीक्षार्थियों का एडमिट कार्ड छूटा हुआ है, उसे डाउनलोड कर उस पर अपना हस्ताक्षर करें और छात्रों को एडमिट कार्ड दें. हालांकि बिहार बोर्ड ने निर्देश दिया है कि स्कूलों के प्रधान द्वारा 16 फरवरी तक हर हाल में रजिस्ट्रेशन या परीक्षा शुल्क जो भी बकाया है, उसे जमा करा देना है. यदि छात्र पर किसी प्रकार का भी बकाया राशि रहेगा या वह अपना बकाया नहीं चुकता करता है. ऐसी स्थिति में ऐसे परीक्षार्थियों का परीक्षा फल रोक दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें-बोले शिक्षा मंत्री- संक्रमण नहीं बढ़ा.. तो बिहार में समय पर होगी मैट्रिक और इंटर की परीक्षा
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP