ETV Bharat / state

हार को देख पीएम मोदी और अमित शाह जहर उगल रहे हैं: वृंदा करात - हार को देखते हुए बीजेपी बौखलाई

सीपीआई (एम) की नेता वृंदा करात ने कहा कि चुनाव में हार को लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बौखलाए हुए हैं. इसलिए यह जब भी बोलते हैं तो शब्दों की जगह जहर होता है.

वृंदा करात
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 10:51 PM IST

Updated : Apr 26, 2019, 11:44 PM IST

पटना: सीपीआई (एम) की नेता वृंदा करात ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक तीन चरणों के हुए चुनाव में हार को देखते हुए दोनो बौखलाए हुए हैं. इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह जहर उगल रहे हैं.


देश में हो रहे आम चुनाव में अभी तीन चरण ही समाप्त हुए है. लेकिन अभी से सभी दल जीत का दम भर रहे है. सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा अब तक के चुनाव से बीजेपी और आरएसएस की जमीन खिसक चुकी है.जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बौखलाए हुए हैं. यह जब भी बोलते है तो शब्दों की जगह जहर होता है.

सरकार भगाओ और देश बचाओ का दिया नारा
वृंदा करात ने कहा कि बीजेपी जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल विरोधियों के लिए कर रहे हैं. इतिहास में यह दो चीजों के लिए जाना जाएगा एक तो राजनैतिक और जनवादी प्रणाली का जो मर्यादा है. जिसपर नरेंद्र मोदी के हाथों इतना बड़ा हमला हुआ यह नया रिकॉर्ड चुनाव प्रचार में दिख रहा है. वहीं दूसरा जन मुद्दों को भटकाने के लिए कभी सेना तो कभी राष्ट्र विरोधी के नाम पर चुनाव प्रचार कर रहे है. उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है जो हमारा आरएसएस बीजेपी की सरकार भगाओ और देश बचाओ का नारा जनता के दिलो में बसा हुआ है बिलकुल ऐसा ही होने वाला है.

वृंदा करात का बयान

संसद में वाम शक्तियों का बढ़े प्रतिनिधित्व
वृंदा करात ने कहा कि देश में सेक्युलर सरकार बनाने के प्रयास के साथ हम यह भी चाहते हैं संसद का जो नेचर है उसमें वाम शक्तियों का प्रतिनिधित्व बढे, क्योंकि 15 सालों में पार्लियामेंट में जनता की आवाज और देश के हित में कानून तब बनी जब संसद में वामदलों की ताकत थी. इसलिए इस चुनाव में हमारी कोशिश यह भी है सदन वामदलों की संख्या बढ़े.

गिरिराज पर बोला हमला
वहीं उन्होंने बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए वृंदा करात ने कहा उनको फूडी माउंट डिजीज है उनको क्योंकि जब भी मुंह खोलते है इसी प्रकार गलत बोलते है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह किस तरह की राजनीति करते है, जो सीरियल ऑफण्डर को टिकट देते हैं.वहीं करात ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा पता नहीं वह क्या कर रहे हैं.उन्होंने कहा गिरिराज और योगी तो लेफ्टिनेंट है इनका कमांडर तो मोदी और शाह है.

पटना: सीपीआई (एम) की नेता वृंदा करात ने पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि अब तक तीन चरणों के हुए चुनाव में हार को देखते हुए दोनो बौखलाए हुए हैं. इसलिए पीएम मोदी और अमित शाह जहर उगल रहे हैं.


देश में हो रहे आम चुनाव में अभी तीन चरण ही समाप्त हुए है. लेकिन अभी से सभी दल जीत का दम भर रहे है. सीपीआई (एम) की वरिष्ठ नेता वृंदा करात ने बीजेपी की हार का दावा करते हुए कहा अब तक के चुनाव से बीजेपी और आरएसएस की जमीन खिसक चुकी है.जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बौखलाए हुए हैं. यह जब भी बोलते है तो शब्दों की जगह जहर होता है.

सरकार भगाओ और देश बचाओ का दिया नारा
वृंदा करात ने कहा कि बीजेपी जिस तरह के शब्दों का इस्तेमाल विरोधियों के लिए कर रहे हैं. इतिहास में यह दो चीजों के लिए जाना जाएगा एक तो राजनैतिक और जनवादी प्रणाली का जो मर्यादा है. जिसपर नरेंद्र मोदी के हाथों इतना बड़ा हमला हुआ यह नया रिकॉर्ड चुनाव प्रचार में दिख रहा है. वहीं दूसरा जन मुद्दों को भटकाने के लिए कभी सेना तो कभी राष्ट्र विरोधी के नाम पर चुनाव प्रचार कर रहे है. उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है जो हमारा आरएसएस बीजेपी की सरकार भगाओ और देश बचाओ का नारा जनता के दिलो में बसा हुआ है बिलकुल ऐसा ही होने वाला है.

वृंदा करात का बयान

संसद में वाम शक्तियों का बढ़े प्रतिनिधित्व
वृंदा करात ने कहा कि देश में सेक्युलर सरकार बनाने के प्रयास के साथ हम यह भी चाहते हैं संसद का जो नेचर है उसमें वाम शक्तियों का प्रतिनिधित्व बढे, क्योंकि 15 सालों में पार्लियामेंट में जनता की आवाज और देश के हित में कानून तब बनी जब संसद में वामदलों की ताकत थी. इसलिए इस चुनाव में हमारी कोशिश यह भी है सदन वामदलों की संख्या बढ़े.

गिरिराज पर बोला हमला
वहीं उन्होंने बेगूसराय से बीजेपी उम्मीदवार गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए वृंदा करात ने कहा उनको फूडी माउंट डिजीज है उनको क्योंकि जब भी मुंह खोलते है इसी प्रकार गलत बोलते है. उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह किस तरह की राजनीति करते है, जो सीरियल ऑफण्डर को टिकट देते हैं.वहीं करात ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा पता नहीं वह क्या कर रहे हैं.उन्होंने कहा गिरिराज और योगी तो लेफ्टिनेंट है इनका कमांडर तो मोदी और शाह है.

Intro:सीपीआई एम की नेत्री बृंदा करात ने पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर जमकर हमला बोला..उन्होंने कहा अब तक तीन चरणों के हुए चुनाव में हार को देखते हुए दोनो बौखलाए हुए है।


Body:देश मे हो रहे आम चुनाव में अभी तीन चरण ही समाप्त हुए है...लेकिन अभी से सभी दल जीत का दम भर रहे है..सीपीआई एम की वरिष्ठ नेत्री बृंदा करात ने भाजपा की हार दावा करते हुए कहा अबतक के चुनाव से बीजेपी और आरएसएस की जमीन खिसक चुकी है..जिसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह बौखलाए हुई है...यह जब भी बोलते है तो शब्दों के जगह जहर होता है।

उन्होंने कहा भाजपा जिस तरह की शब्दों का इस्तेमाल विरोधियों के लिए कर रहे है..इतिहास में यह दो चीजों के लिए जाना जाएगा..एक तो राजनैतिक और जनवादी प्रणाली का जो मर्यादा है.जिसपर नरेंद्र मोदी के हाथों इतना बड़ा हमला हुआ यह नया रेकॉर्ड चुनाव प्रचार में दिख रहा है..वही दूसरा जन मुद्दों को भटकाने के कभी सेना तो कभी राष्ट्र विरोधी के पर चुनाव प्रचार कर रहे है।उन्होंने कहा हमें पूरा विश्वास है जो हमारा आरएसएस भाजपा की सरकार भगाओ और देश बचाओ का नारा जनता के दिलो में बसा हुआ है और ऐसा ही होने वाला है।


बृंदा करात ने कहा देश मे सेक्युलर सरकार बनाने के प्रयास के साथ हम यह भी चाहते है संसद का जो नेचर है..उसमे वाम शक्तियों का प्रतिनिधिव बढे.. क्योंकि 15 सालो में पार्लियामेंट ने जनता की आवाज और देश के हित मे कानून तब बनी जब संसद ने वामदलों की ताकत थी।इसलिए इस चुनाव हमारी कोशिश यह भी है सदन वामदलों की संख्या बढ़े।

वही उन्होंने बेगुसराय से भाजपा उम्मीदवार पर गिरिराज सिंह पर हमला करते हुए कहा उनको फूडी माउंट डिजीज है उनको क्योंकि जब भी मुंह खोलते है इसी प्रकार गलत बोलते है..उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और अमित शाह किस तरह की राजनीति करते है...जो सीरियल ऑफण्डर को टिकट देते है..वही करात ने निर्वाचन आयोग की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा पता नही वह क्या कर रहे है..उन्होंने कहा गिरिराज और योगी तो लेफ्टिनेंट है इनका कमांडर तो मोदी और शाह है।


Conclusion:बहरहाल चुनाव है तो एक दल दूसरे दल को नैतिकता का पाठ तो पढ़ाएंगे ही...लेकिन इस चुनाव सभी दलों ने अपने स्वार्थ में जिस की राजनीति कर रहे है..उसमे नैतिकता की बात मानो बेईमानी सी लगती है।
Last Updated : Apr 26, 2019, 11:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.