पटनाः भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्र के 75वें स्वतंत्रता दिवस (75th Independence Day) को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है. इसके मद्देनजर 40वीं सशस्त्र सीमा बल (SSB), दानापुर (Danapur) द्वारा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान पटना (AIIMS Patna) के परिसर में पौधरोपण का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम में 40वीं सशस्त्र सीमा बल दानापुर के कमांडेंट मनीष कुमार, एम्स पटना के निदेशक प्रदीप कुमार सिंह, एम्स पटना के डीन डॉ. उमेश बदानी, एम्स पटना के सुप्रीटेंडेंट डॉ. सी. एम. सिंह और 40वीं वाहिनी के बल के जवान मौजूद थे.
यह भी पढ़ें- कैमूरः बिहार पृथ्वी दिवस तक 21 लाख 65 हजार पौधे लगाने का लक्ष्य- DM
एम्स में लगाए गए 400 पौधे
सभी ने मिलकर 400 पौधे AIIMS पटना के परिसर में लगाए. उप कमांडेंट अजीत कुमार सिंह, गौतम कुमार, डॉ. सुधांशु श्रीकृष्ण और डॉ. परमल सीन एवं चिकित्सा कर्मी ने भी भाग लिया.
योग अभ्यास भी किया
इसके अतिरिक्त 40वीं वाहिनी पटना के अधिकारियों एवं बल के जवानों ने योग दिवस के अवसर पर योग अभ्यास किया. सभी ने यह संकल्प भी लिया कि प्रतिदिन योग करेंगे और लोगों को जागरूक भी करेंगे.
यह भी पढ़ें- 9 अगस्त को बिहार पृथ्वी दिवस, 2 करोड़ 51 लाख पौधे लगाने का रखा लक्ष्य