पटना: राफेल डील को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने भले ही केंद्र सरकार को क्लीन चिट दे दी हो. लेकिन, उस पर सियासत अब भी थमा नहीं है. क्लीन चिट मिलने के बाद बीजेपी ने कांग्रेस की ओर आक्रामक रुख अख्तियार कर लिया है. इसी क्रम में बीजेपी ने कांग्रेस जिला कार्यालयों का घेराव करने की बात कही है. इस दौरान बीजेपी के महासचिव भूपेन्द्र यादव भी मौजूद रहे.
बीजेपी ने मांग की है कि राहुल गांधी, नरेंद्र मोदी और देश की जनता से माफी मांगे. उन्होंने चौकीदार चोर है का जो नारा दिया था उससे पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ-साथ जनता भी काफी आहत हुई है. बीजेपी ने शनिवार को प्रदेश में कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन करने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें: संकल्प यात्रा के लिए बक्सर पहुंचे अश्विनी चौबे, कहा- विपक्ष टोपी पहनकर रोज कर रही है गांधी की हत्या
प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी
बीजेपी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने प्रदेश कार्यालय के अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद ये साबित हो गया है कि कांग्रेस पीएम मोदी पर झूठे आरोप लगा रही थी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के आरोपों के कारण उन्हें ही मुंह की खानी पड़ी है. लेकिन, इसके बाद भी कांग्रेस शांत नहीं होगी.