ETV Bharat / state

Electricity Bill Hike: बीजेपी का सदन से वॉकआउट, विधानसभा के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन

बिहार विधानसभा में विपक्षी पार्टी बीजेपी ने आज सदन में बिजली बिल में बढ़ोतरी के लिए जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस विरोध प्रदर्शन में बीजेपी नेताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा बिजली दर बढ़ाकर जनता पर ज्यादा बोझ डाल रही है. उन नेताओं का कहना है कि सरकार के द्वारा नुकसान को कम को करने के लिए इस तरह से कार्रवाई की गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 2:18 PM IST

बीजेपी विधायक संजय सरावगी

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. यहां बीजेपी सदस्यों ने आज विधानसभा में सरकार के बिजली दर बढ़ाने के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सदस्यों का कहना था कि सरकार अपना नुकसान कर बिजली दर कम कर सकती है. जबकि यहां तो उल्टा जनता पर भी बोझ डाल दी है. इसी मामले में सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सत्र से वॉक आउट कर गये. जानकारी मिल रही है कि बिजली बिल में कम से कम दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढे़ं- 1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

सत्र के शुरुआत में हंगामा: बीजेपी के सदस्यों ने जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई. उसी समय से बिजली दर को बढ़ाने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ नेता तो हंगामा करते हुए वेल में भी पहुंच गये. उस समय वेल में सत्तापक्ष के सदस्य भी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में नारेबाजी कर रहे थे. तभी विधानसभा के अंदर एक तरफ सत्तापक्ष वहीं दूसरे तरफ विपक्ष वेल में हंगामा करने लगे.


बिजली बिल पर चर्चा की मांग: बीजेपी सदस्यों ने महागठबंधन सरकार से बिजली बिल को बढ़ाने मामले में चर्चा की मांग कर रहे थे. बीजेपी की ओर से सदन में बिजली दर वापस करने की मांग भी की गई. इस मामले पर सरकार की ओर से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया. तब जाकर बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट हो गए.

जनता पर बोझ डाल रही सरकार: बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सरकार बिजली नुकसान की भरपाई लोगों पर बोझ डालकर कर रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. विधानसभा पोर्टिको में आज पहले सत्तापक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी मामले में काफी देर तक नारेबाजी की. इस कारण बीजेपी सदस्यों को सदन की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले ही प्रदर्शन करने का मौका मिला. जबकि बीजेपी के सदस्य सदन के बाहर और सदन के अंदर बिजली दर बढ़ाने के मामले को हंगामा किया.

" सरकार बिजली नुकसान की भरपाई लोगों पर बिल बढ़ाकर बोझ डाल रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. महागठबंधन के लोग को कोर्ट के फैसले पर भी भरोसा नहीं है..- संजय सरावगी, बीजेपी विधायक

सरकार से बिजली बिल में सब्सिडी की मांग: बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि रेगुलेटरी कमीशन ने जो बिजली की दरें बढ़ायी है. उसको सरकार देखेगी और विचार करेगी. बिजली बिल बढ़ाने मामले पर माले विधायक ने कहा कि बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध के साथ ही सरकार से सब्सिडी की मांग करेंगे. लेकिन उपभोक्ताओं पर किसी तरीके का भार नहीं आने देंगे.

मुहर लगते से ही उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर: सरकार के घरेलू और व्यवसायिक बिजली दर में विद्युत विनियामक आयोग की मुहर लगने के साथ ही उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इस मुहर के बाद उपभोक्ताओं के जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि बिजली दरों में कितने पर्सेंटेंज की बढ़ोतरी की जाएगी.

बीजेपी विधायक संजय सरावगी

पटना: बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. यहां बीजेपी सदस्यों ने आज विधानसभा में सरकार के बिजली दर बढ़ाने के फैसले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. इस प्रदर्शन के दौरान बीजेपी सदस्यों का कहना था कि सरकार अपना नुकसान कर बिजली दर कम कर सकती है. जबकि यहां तो उल्टा जनता पर भी बोझ डाल दी है. इसी मामले में सदस्यों ने नारेबाजी करते हुए सत्र से वॉक आउट कर गये. जानकारी मिल रही है कि बिजली बिल में कम से कम दस प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी.

ये भी पढे़ं- 1 अप्रैल से लग सकता है बिजली का झटका, दरों में बढ़ोतरी कर सकता है विद्युत विनियामक आयोग

सत्र के शुरुआत में हंगामा: बीजेपी के सदस्यों ने जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई. उसी समय से बिजली दर को बढ़ाने के लिए सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी. कुछ नेता तो हंगामा करते हुए वेल में भी पहुंच गये. उस समय वेल में सत्तापक्ष के सदस्य भी राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त किए जाने के मामले में नारेबाजी कर रहे थे. तभी विधानसभा के अंदर एक तरफ सत्तापक्ष वहीं दूसरे तरफ विपक्ष वेल में हंगामा करने लगे.


बिजली बिल पर चर्चा की मांग: बीजेपी सदस्यों ने महागठबंधन सरकार से बिजली बिल को बढ़ाने मामले में चर्चा की मांग कर रहे थे. बीजेपी की ओर से सदन में बिजली दर वापस करने की मांग भी की गई. इस मामले पर सरकार की ओर से किसी ने भी कोई बयान नहीं दिया. तब जाकर बीजेपी के सदस्यों ने विधानसभा की कार्यवाही का बहिष्कार किया और सदन से वॉकआउट हो गए.

जनता पर बोझ डाल रही सरकार: बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने कहा कि सरकार बिजली नुकसान की भरपाई लोगों पर बोझ डालकर कर रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. विधानसभा पोर्टिको में आज पहले सत्तापक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी मामले में काफी देर तक नारेबाजी की. इस कारण बीजेपी सदस्यों को सदन की कार्यवाही शुरू होने से कुछ देर पहले ही प्रदर्शन करने का मौका मिला. जबकि बीजेपी के सदस्य सदन के बाहर और सदन के अंदर बिजली दर बढ़ाने के मामले को हंगामा किया.

" सरकार बिजली नुकसान की भरपाई लोगों पर बिल बढ़ाकर बोझ डाल रही है. यह कहीं से भी उचित नहीं है. महागठबंधन के लोग को कोर्ट के फैसले पर भी भरोसा नहीं है..- संजय सरावगी, बीजेपी विधायक

सरकार से बिजली बिल में सब्सिडी की मांग: बिहार सरकार में ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि रेगुलेटरी कमीशन ने जो बिजली की दरें बढ़ायी है. उसको सरकार देखेगी और विचार करेगी. बिजली बिल बढ़ाने मामले पर माले विधायक ने कहा कि बिजली बिल बढ़ोतरी का विरोध के साथ ही सरकार से सब्सिडी की मांग करेंगे. लेकिन उपभोक्ताओं पर किसी तरीके का भार नहीं आने देंगे.

मुहर लगते से ही उपभोक्ताओं पर पड़ेगा असर: सरकार के घरेलू और व्यवसायिक बिजली दर में विद्युत विनियामक आयोग की मुहर लगने के साथ ही उपभोक्ताओं पर इसका सीधा असर पड़ेगा. इस मुहर के बाद उपभोक्ताओं के जेब पर सीधा असर पड़ने वाला है. हालांकि अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि बिजली दरों में कितने पर्सेंटेंज की बढ़ोतरी की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.