चेगुंटा: तेलंगाना में मेडक जिले के नरसिंगी में चोरी का अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक चोर को शराब की लालच ने इस कदर जकड़ लिया कि सीधे हवालात पहुंच गया.
रविवार देर रात एक चोर शटर उखाड़कर शराब की दुकान में चोरी करने के इरादे से घुसा. उसने शराब की दुकान से ढेर सारे रुपयों की चोरी की. फिर उसने खुद की पहचान छिपाने के लिए सीसीटीपी की हार्ड डिस्क चुराई. फिर जब उसने कई सारे शराब की बोतले एक साथ देखीं तो उससे रहा नहीं गया. वह वहीं बैठकर गटागट शराब पीने लगा. जब चोर पूरी तरह से नशे में चूर हो गया तो वह वहीं पर सो गया.
चोर नशे में इतना चूर हो चुका था कि, उसे पता ही नहीं लगा कि, कब उसका पर्दाफाश हो गया और वह कब पुलिस के हत्थे चढ़ गया. दरअसल, सोमवार सुबह दुकान के मालिक ने चोर को बेहोश पड़ा देखा तो वह हैरान रह गया था. उसने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसे पहले अस्पताल पहुंचाया, फिर उसके खिलाफ मामला दर्ज किया.
चूंकि चोर रात तक बेहोश रहा, इसलिए उसकी पहचान नहीं हो पाई है. एसआई अहमद मोइनुद्दीन ने मामले की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि चोर की बेहोशी की हालत के कारण यह पता लगाना मुश्किल हो गया है कि वह कौन है. चोरी की इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया है.
ये भी पढ़ें: तेलंगाना स्थित गोल्डन लीव्स विला में घुस आए चोर, ताले तोड़कर समेट ले गए नकदी-जेवरात