पटना: बिहार में बीजेपी ने पार्टी की कमान सम्राट चौधरी को सौंपी है. सम्राट चौधरी ने अब तक प्रदेश कमेटी का गठन नहीं किया है. कर्नाटक चुनाव को लेकर गठन की प्रक्रिया टल रही थी. लेकिन अब शीघ्र ही सूची को अंतिम रूप दिए जाने की तैयारी है. सूत्रों के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के कई कद्दावर नेताओं का राजनीतिक भविष्य अधर में है.
पढ़ें- BJP के संयुक्त कार्य समिति की बैठक में प्रदेश अध्यक्ष ने दिए टास्क- 'UP के लिए हो जाएं तैयार'
20 मई को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक: सम्राट चौधरी को प्रदेश की कमान दिए हुए 2 महीने हो गए हैं. लेकिन कर्नाटक चुनाव को लेकर प्रदेश कमेटी के गठन की प्रक्रिया धीमी गति से चल रही थी. कर्नाटक चुनाव की समाप्ति के बाद अब एक बार फिर से सूची को अंतिम रूप दिया जा रहा है. 20 मई को भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है और नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष के कार्यकाल की पहली कार्यसमिति है. कार्यसमिति की बैठक के तुरंत बाद प्रदेश कमेटी के गठन की प्रक्रिया को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
नई सूची का इंतजार: बिहार भाजपा में अध्यक्ष के अलावा उपाध्यक्ष के 13 पद हैं, प्रदेश महामंत्री के 5 पद हैं, 5 पद में एक पद संगठन महामंत्री का भी है. कुल 13 प्रदेश मंत्री की सूची बनानी है. इसके अलावा संगठन में एक कोषाध्यक्ष होंगे. फिलहाल प्रदेश प्रवक्ता 18 हैं. बिहार भाजपा के कार्यकर्ता और नेता दिल थाम कर बैठे हैं. तमाम नेता नई सूची का इंतजार कर रहे हैं.
सम्राट चौधरी जल्द करेंगे प्रदेश कमेटी के गठन की प्रक्रिया पूरी: जिन बड़े चेहरों को पिछली टीम में जगह मिली थी. वह नाम हैं प्रदेश महामंत्री संजीव चौरसिया, प्रदेश महामंत्री देवेश कुमार, प्रदेश महामंत्री बेबी कुमारी, प्रदेश महामंत्री सुशील चौधरी और प्रदेश उपाध्यक्ष राधा मोहन शर्मा. इन नेताओं में कुछ को नई टीम में भी जगह मिलने की उम्मीद है. भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा है कि 20 मई को प्रदेश कार्यसमिति की बैठक है. बैठक में प्रदेश अध्यक्ष तमाम नेता और कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे. इसके बाद प्रदेश कमेटी के गठन की प्रक्रिया को प्रदेश अध्यक्ष के स्तर से पूरा किया जाएगा. प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने भी संकेत दिए थे कि कर्नाटक चुनाव के बाद कभी भी प्रदेश कमेटी के गठन को मंजूरी दे दी जाएगी. संभवत प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के बाद सूची को अंतिम रूप दे दिया जाएगा.
"बीजेपी की राजनीतिक सांगठनिक व्यवस्था है जिसके तहत समय-समय पर कार्यसमिति का आयोजन होता है. एक दिवसीय कार्यसमिति बिहार बीजेपी कार्य समिति की पटना में हो रही है. सम्राट चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद यह पहला आयोजन है. इस बैठक में सभी नेता, प्रभारी और सह प्रभारी सभी जुटेंगे. कई काम निर्धारित किए जाएंगे. शीर्ष नेतृत्व के आदेश का हम सब पालन करेंगे. संगठन निर्माण की कवायद जारी है."- निखिल आनंद, प्रदेश प्रवक्ता, भाजपा