पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और आखिरी चरण का मतदान जारी है. ऐसे में तमाम राजनीतिक दल के दिग्गज जीत का दावा कर रहे हैं. इसी बीच बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने भी एनडीए की जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि एनडीए गठबंधन इस बार के विधानसभा चुनाव में दो तिहाई सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहा है.
एनडीए सरकार पर जनता को है पूरा विश्वास
संजय मयूख ने कहा कि बिहार की जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को है, इसलिए तीनों चरण के मतदान समाप्त होने के बाद वह पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रहे हैं. वहीं, नीतीश कुमार द्वारा उनकी आखिरी सभा में यह कहा जाना कि यह उनका आखिरी चुनाव है और इस पर विपक्ष द्वारा मिल रही लगातार प्रतिक्रियाओं पर संजय मयूख ने कहा कि बातों को तोड़ा मरोड़ा जा सकता है. मगर विश्वास को नहीं तोड़ा जा सकता है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार पर बिहार की जनता को पूरा विश्वास है.
जनता ने चिराग पासवान को हाशिए पर धकेला
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजय मयूख ने बिहार चुनाव में चिराग पासवान फैक्टर पर बोलते हुए कहा कि उन्हें लगता है कि यह कहीं चिराग पासवान के लिए उनका आखरी चुनाव साबित ना हो जाए. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में बिहार की जनता ने चिराग पासवान को हाशिए पर धकेल दिया है.
अमित शाह ने लगातार कार्यकर्ताओं को दिया संदेश
वहीं, विधानसभा के चुनाव प्रचार के दौरान बिहार में गृह मंत्री अमित शाह की एक भी रैली नहीं होने पर संजय मयूख ने कहा कि उनके कंधे पर बहुत बड़ी जिम्मेवारी है. वह अब देश के गृह मंत्री हैं इसलिए वह पूरे देश की चिंता करते हैं और निरंतर इस कार्य में लगे रहते हैं. बिहार में भी वह लगातार परोक्ष माध्यम से कार्यकर्ताओं को संदेश देते रहे हैं. उन्होंने कहा कि बंगाल में वह सेवा भाव के तहत गए थे और वहां कोई अभी चुनाव नहीं होने जा रहे हैं, इसलिए हाल के दिनों में अमित शाह किसी चुनावी सभा में शामिल नहीं हुए हैं. संजय मयूख ने कहा कि बिहार में दो तिहाई सीटों पर जीत के साथ 10 नवंबर के दिन फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है.