ETV Bharat / state

कुढ़नी उपचुनाव: पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा बोले- 'CM नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार में आने से BJP को होगा फायदा' - BJP MLA Jeevesh Mishra

कुढ़नी उपचुनाव को लेकर बिहार में सियासत (Politics in Bihar) तेज हैं. महागठबंधन और बीजेपी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. जेडीयू अपने उम्मीदवार की जीत पक्की बता रही है तो बीजेपी भी उपचुनाव में अपनी जीत का दावा ठोक रही है. इसको लेकर दोनों पार्टियों के नेताओं के बीच तीखी बयानबाजी भी हो रही है. पढे़ं पूरी खबर...

पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा
पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा
author img

By

Published : Dec 1, 2022, 10:16 PM IST

पटना: मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhni Assembly By Election) होना है. कल यानी 2 दिसबंर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वहां चुनाव प्रचार को जाएंगे इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा (BJP MLA Jeevesh Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते (BJP MLA Jeevesh Mishra Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में जाने से भारतीय जनता पार्टी को सीधा-सीधा फायदा होगा. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 के जनादेश का अपमान किया है, जनता उसे अभी तक नहीं भूली है. कहीं न कहीं जनता इस बार जनादेश के अपमान करने वाले लोगों से बदला लेना चाहती है. कुढ़नी में वो सब साफ दिखेगा. मुख्यमंत्री आए या और कोई कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढे़ं- कुढ़नी उपचुनावः तेजस्वी यादव ने तुर्की में मनोज कुशवाहा के लिए मांगे वोट, भाजपा को बताया 'बड़का झूठा पार्टी'

बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

'कुढ़नी की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार वो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देंगे. हम भी चुनाव प्रचार में बराबर जा रहे हैं. सब कुछ देख रहे हैं, जिस तरह से जनता का साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिल रहा है, उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. महागठबंधन के कोई भी नेता आए, मुख्यमंत्री खुद आ के प्रचार करें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता ने देखा है कि किस तरह की राजनीति बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और इस राजनीति को लेकर जनता को क्या परेशानी हो रही है?. जनता कहीं न कहीं मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी का वह इस उपचुनाव में साथ देगी और इस बार महागठबंधन के जो भी उम्मीदवार हैं, उसकी हार निश्चित है.' - जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक

5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव : गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाला जाना है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जेडीयू और राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम नेता लगातार कुढ़नी में कैंप कर रहे हैं. बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. तुर्की ब्लॉक परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया था. हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के आने के साथ ही समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया की कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं.

दो दिसंबर को नीतीश कुमार करेंगे प्रचार : बता दें कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम 2 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुढ़नी में है. कुढ़नी में 5 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए बहुत ज्यादा समय बचा नहीं है. अंतिम समय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने अपनी ताकत झोंकने का फैसला लिया है. कुढ़नी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के बीच है. वैसे तो यह आरजेडी का सीटिंग सीट था, लेकिन आरजेडी ने सीट जेडीयू को दिया है. इससे पहले गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अस्वस्थ होने के कारण मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार नहीं किया था. इस को लेकर कई तरह की चर्चा भी होती रही. लेकिन अब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का एक साथ कार्यक्रम बन गया है. इसमें महागठबंधन की एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश होगी.

पटना: मुजफ्फरपुर में कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव (Kurhni Assembly By Election) होना है. कल यानी 2 दिसबंर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) वहां चुनाव प्रचार को जाएंगे इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में पूर्व मंत्री सह बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा (BJP MLA Jeevesh Mishra) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधते (BJP MLA Jeevesh Mishra Target CM Nitish Kumar) हुए कहा कि मुख्यमंत्री के चुनाव प्रचार में जाने से भारतीय जनता पार्टी को सीधा-सीधा फायदा होगा. जिस तरह से मुख्यमंत्री ने वर्ष 2020 के जनादेश का अपमान किया है, जनता उसे अभी तक नहीं भूली है. कहीं न कहीं जनता इस बार जनादेश के अपमान करने वाले लोगों से बदला लेना चाहती है. कुढ़नी में वो सब साफ दिखेगा. मुख्यमंत्री आए या और कोई कुछ फर्क नहीं पड़ने वाला है.

ये भी पढे़ं- कुढ़नी उपचुनावः तेजस्वी यादव ने तुर्की में मनोज कुशवाहा के लिए मांगे वोट, भाजपा को बताया 'बड़का झूठा पार्टी'

बीजेपी विधायक जीवेश मिश्रा ने सीएम नीतीश कुमार पर साधा निशाना

'कुढ़नी की जनता ने मन बना लिया है कि इस बार वो भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद देंगे. हम भी चुनाव प्रचार में बराबर जा रहे हैं. सब कुछ देख रहे हैं, जिस तरह से जनता का साथ भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को मिल रहा है, उससे सब कुछ स्पष्ट हो गया है. महागठबंधन के कोई भी नेता आए, मुख्यमंत्री खुद आ के प्रचार करें, कोई फर्क पड़ने वाला नहीं है. जनता ने देखा है कि किस तरह की राजनीति बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कर रहे हैं और इस राजनीति को लेकर जनता को क्या परेशानी हो रही है?. जनता कहीं न कहीं मन बना लिया है कि भारतीय जनता पार्टी का वह इस उपचुनाव में साथ देगी और इस बार महागठबंधन के जो भी उम्मीदवार हैं, उसकी हार निश्चित है.' - जीवेश मिश्रा, पूर्व मंत्री सह भाजपा विधायक

5 दिसंबर को कुढ़नी उपचुनाव : गौरतलब है कि कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव के लिए पांच दिसंबर को वोट डाला जाना है. सभी दलों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. जेडीयू और राजद ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. तमाम नेता लगातार कुढ़नी में कैंप कर रहे हैं. बुधवार को महागठबंधन प्रत्याशी मनोज कुशवाहा के समर्थन में वोट मांगने के लिए तेजस्वी यादव भी पहुंचे थे. तुर्की ब्लॉक परिसर में जनसभा का आयोजन किया गया था. हेलीकॉप्टर से डिप्टी सीएम के आने के साथ ही समर्थकों ने जिंदाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए थे. डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए लोगों से अपील किया की कुढ़नी उपचुनाव में महागठबंधन के उम्मीदवार को भारी मतों से जीत दिलाएं.

दो दिसंबर को नीतीश कुमार करेंगे प्रचार : बता दें कि तेजस्वी यादव का कार्यक्रम 2 दिसंबर को भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ कुढ़नी में है. कुढ़नी में 5 दिसंबर को मतदान होना है. ऐसे में अब चुनाव प्रचार के लिए बहुत ज्यादा समय बचा नहीं है. अंतिम समय में महागठबंधन के शीर्ष नेताओं ने अपनी ताकत झोंकने का फैसला लिया है. कुढ़नी में मुख्य मुकाबला बीजेपी और जेडीयू के बीच है. वैसे तो यह आरजेडी का सीटिंग सीट था, लेकिन आरजेडी ने सीट जेडीयू को दिया है. इससे पहले गोपालगंज और मोकामा विधानसभा उपचुनाव में अस्वस्थ होने के कारण मुख्यमंत्री ने चुनाव प्रचार नहीं किया था. इस को लेकर कई तरह की चर्चा भी होती रही. लेकिन अब तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार का एक साथ कार्यक्रम बन गया है. इसमें महागठबंधन की एकजुटता दिखाने की पूरी कोशिश होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.