ETV Bharat / state

26 साल के मेडिकल स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत, एग्जाम देने के बाद बिगड़ी थी तबीयत - MBBS STUDENT DIED IN MUZAFFARPUR

मुजफ्फरपुर में एसकेएमसीएच के 26 साल के मेडिकल स्टूडेंट की हार्ट अटैक से मौत हुई है. एनुअल एग्जाम के बाद छात्र की तबीयत खराब हुई.

MBBS student Died in Muzaffarpur
मुजफ्फरपुर में स्टूडेंट की मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 25, 2025, 2:11 PM IST

Updated : Jan 25, 2025, 2:53 PM IST

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मेडिकल स्टूडेंट की अचानक मौत हो गई है. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों को अस्पताल प्रबंधक के द्वारा जानकारी दे दी गई है. परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए है.

26 साल के मेडिकल स्टूडेंट की मौत: उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट की अचानक मौत से सभी हैरान हैं. मृतक छात्र की पहचान सहरसा जिले के 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंच गए हैं.

परीक्षा के दौरान बिगड़ी तबीयत: बता दें कि मेडिकल के छात्रों का एनुअल एग्जाम चल रहा है. परीक्षार्थियों का सेंटर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एमआईटी में पड़ा है. शुक्रवार को द्वितीय वर्ष का एनुअल एग्जाम देने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में पहुंचा था. जिसके बाद उसे वहां अचानक ठंड लगने लगी. इसके बाद उसके दोस्त ने रूम हीटर चालू कर दिया. वहीं अपने सीनियर और डॉक्टर से पूछने के बाद दावा दी गई लेकिन उसके तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.

अस्पताल में कराया गया भर्ती: शुक्रवार की रात सुरेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने सुरेंद्र को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए. इलाज के दौरान ही सुरेंद्र की मौत हो गई.

क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी: मौत की खबर सुनने के बाद अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा आदि समेत मेडिकल कॉलेज के तमाम पदाधिकारी आनन-फानन में एसकेएमसीएच पहुंच गए. एसकेएमसीएच की प्राचार्या आभा सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की गई और परिजनों को मौत की जानकारी दी गई है. युवक की मौत हार्ट आटैक से हुई है.

''मेडिकल छात्र की तबीयत खराब होने की खबर जैसे ही मिली, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हार्ट अटैक से मौत हुई है. मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.''- आभा सिन्हा, प्राचार्या, एसकेएमसीएच

पढ़ें-फुलवारी शरीफ में स्कूल जा रहे छात्रों को ट्रक ने रौंदा, मौत से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में श्री कृष्ण मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (एसकेएमसीएच) में मेडिकल स्टूडेंट की अचानक मौत हो गई है. मौत की वजह हार्ट अटैक बताया जा रहा है. मृतक के परिजनों को अस्पताल प्रबंधक के द्वारा जानकारी दे दी गई है. परिजन मुजफ्फरपुर के लिए निकल गए है.

26 साल के मेडिकल स्टूडेंट की मौत: उत्तर बिहार के प्रतिष्ठित सरकारी अस्पताल एसकेएमसीएच के द्वितीय वर्ष के स्टूडेंट की अचानक मौत से सभी हैरान हैं. मृतक छात्र की पहचान सहरसा जिले के 26 वर्षीय सुरेंद्र कुमार के रूप में हुई है. मामले की जानकारी मिलने के बाद मृतक के परिजन आज शनिवार की सुबह अस्पताल पहुंच गए हैं.

परीक्षा के दौरान बिगड़ी तबीयत: बता दें कि मेडिकल के छात्रों का एनुअल एग्जाम चल रहा है. परीक्षार्थियों का सेंटर ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र स्थित एमआईटी में पड़ा है. शुक्रवार को द्वितीय वर्ष का एनुअल एग्जाम देने के बाद सुरेंद्र अपने कमरे में पहुंचा था. जिसके बाद उसे वहां अचानक ठंड लगने लगी. इसके बाद उसके दोस्त ने रूम हीटर चालू कर दिया. वहीं अपने सीनियर और डॉक्टर से पूछने के बाद दावा दी गई लेकिन उसके तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ.

अस्पताल में कराया गया भर्ती: शुक्रवार की रात सुरेंद्र की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी. इसके बाद उसके दोस्तों ने उसे एसकेएमसीएच के इमरजेंसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. मौके पर मौजूद डॉक्टर ने सुरेंद्र को बचाने की काफी कोशिश की लेकिन उसे बचा नहीं पाए. इलाज के दौरान ही सुरेंद्र की मौत हो गई.

क्या कहते हैं मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारी: मौत की खबर सुनने के बाद अधीक्षक प्रो. कुमारी विभा, प्राचार्य प्रो. आभा रानी सिन्हा आदि समेत मेडिकल कॉलेज के तमाम पदाधिकारी आनन-फानन में एसकेएमसीएच पहुंच गए. एसकेएमसीएच की प्राचार्या आभा सिन्हा ने बताया कि मामले की जांच की गई और परिजनों को मौत की जानकारी दी गई है. युवक की मौत हार्ट आटैक से हुई है.

''मेडिकल छात्र की तबीयत खराब होने की खबर जैसे ही मिली, उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. हार्ट अटैक से मौत हुई है. मौत की जानकारी परिजनों को दे दी गई है.''- आभा सिन्हा, प्राचार्या, एसकेएमसीएच

पढ़ें-फुलवारी शरीफ में स्कूल जा रहे छात्रों को ट्रक ने रौंदा, मौत से नाराज लोगों ने किया सड़क जाम

Last Updated : Jan 25, 2025, 2:53 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.