ETV Bharat / technology

Samsung Galaxy S25 Series की इन 10 देशों में कीमत, जानें कहां महंगा-कहां सस्ता - SAMSUNG GALAXY S25 PRICE DETAILS

Samsung Galaxy S25 Series की कीमत अलग-अलग देशों में अलग-अलग है. आइए जानते हैं कि यह फोन किस देश में सस्ता और महंगा है.

Samsung Galaxy S25 Series price details in Australia Malasiya and Germany
इन 10 देशों में Samsung Galaxy S25 सीरीज के हर मॉडल की कीमत (फोटो - Samsung Newsroom)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 25, 2025, 1:48 PM IST

हैदराबाद: सैमसंग ने हाल ही में अपने एनुअल इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra का नाम शामिल हैं. सैमसंग की एस लाइनअप की इस नई फ्लैगशिप फोन सीरीज की कीमत जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि सैमसंग ने इन तीन नए फ्लैगशिप फोन की भारत समेत कई अन्य देशों में कितनी कीमत है.

Samsung Galaxy S25 की भारत में कीमत

Samsung Galaxy S25 का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 80,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 92,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 Plus की भारत में कीमत

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,11,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 Ultra की भारत में कीमत

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,29,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,41,999 रुपये है.

इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,65,999 रुपये है.

आइए अब हम भारत में सैमसंग के इस फोन सीरीज के कीमत की तुलना, अमेरिका, कनाडा, दुबई जैसे अन्य देशों की कीमत के साथ करते हैं. हम इस देश में इन तीनों फोन की शुरुआती कीमत बताएंगे और उसकी तुलना भारत में मौजूद हर मॉडल के शुरुआती कीमत से करेंगे.

Samsung Galaxy S25 Series की भारत में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹80,999 है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹99,999 है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 है.

Samsung Galaxy S25 Series की अमेरिका में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $799.99 (करीब ₹69,000) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 11,999 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $999.99 (करीब ₹86,300) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,699 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $1299.99 (करीब ₹1,12,200) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 17,799 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की यूके (UK) में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £859 (करीब ₹91,975) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,976 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £999 (करीब ₹1,06,970) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 6,971 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £1,249 (करीब ₹1,33,740) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,741 रुपये महंगा है.

Samsung Galaxy S25 Series की यूएई (UAE) में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 3,449 AED (करीब ₹81,040) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 41 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 3,899 AED (करीब ₹91,620) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 8,379 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 5,099 AED (करीब ₹1,19,810) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,189 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की कनाडा में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,288.99 CAD (करीब ₹77,650) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,349 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,438.99 CAD (करीब ₹86,700) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,299 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,918.99 CAD (करीब ₹1,15,600) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 14,399 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की ऑस्ट्रेलिया में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$1,399 (करीब ₹76,400) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 4,599 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$1,699 (करीब ₹92,800) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 7,199 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$2,149 (करीब ₹1,17,360) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 12,639 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की फ्रांस में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 962,05 € (करीब ₹86,790) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,791 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1 172,05 € (करीब ₹1,05,730) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,731 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1 1 472,05 € (करीब ₹1,32,790) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 2,791 रुपये महंगा है.

Samsung Galaxy S25 Series की चीन में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥6,499 (करीब ₹77,450) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,549 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥7,499 (करीब ₹89,350) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,649 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥10,199 (करीब ₹1,21,550) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 8,449 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की मलेशिया में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 3,999 (करीब ₹77,820) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,179 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 4,999 (करीब ₹97,300) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 2,699 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 5,999 (करीब ₹1,16,740) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,259 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की जर्मनी में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 959,00 € (करीब ₹ 86,520) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,521 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 1.149,00 € (करीब ₹1,03,650) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,651 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 1.449,00 € (करीब ₹1,30,720) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 721 रुपये महंगा है.

ये भी पढ़ें:

हैदराबाद: सैमसंग ने हाल ही में अपने एनुअल इवेंट में तीन नए स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया है. इन स्मार्टफोन्स में Samsung Galaxy S25, Galaxy S25 Plus और Galaxy S25 Ultra का नाम शामिल हैं. सैमसंग की एस लाइनअप की इस नई फ्लैगशिप फोन सीरीज की कीमत जानने के लिए लोग काफी उत्सुक हैं. आइए हम आपको बताते हैं कि सैमसंग ने इन तीन नए फ्लैगशिप फोन की भारत समेत कई अन्य देशों में कितनी कीमत है.

Samsung Galaxy S25 की भारत में कीमत

Samsung Galaxy S25 का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 80,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 92,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 Plus की भारत में कीमत

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 99,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,11,999 रुपये है.

Samsung Galaxy S25 Ultra की भारत में कीमत

इस फोन का पहला वेरिएंट 12GB RAM और 256GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,29,999 रुपये है.

इस फोन का दूसरा वेरिएंट 12GB RAM और 512GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,41,999 रुपये है.

इस फोन का तीसरा वेरिएंट 12GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है, जिसकी कीमत 1,65,999 रुपये है.

आइए अब हम भारत में सैमसंग के इस फोन सीरीज के कीमत की तुलना, अमेरिका, कनाडा, दुबई जैसे अन्य देशों की कीमत के साथ करते हैं. हम इस देश में इन तीनों फोन की शुरुआती कीमत बताएंगे और उसकी तुलना भारत में मौजूद हर मॉडल के शुरुआती कीमत से करेंगे.

Samsung Galaxy S25 Series की भारत में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹80,999 है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹99,999 है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: भारत में इस फोन की शुरुआती कीमत ₹1,29,999 है.

Samsung Galaxy S25 Series की अमेरिका में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $799.99 (करीब ₹69,000) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 11,999 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $999.99 (करीब ₹86,300) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,699 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: अमेरिका में इस फोन की शुरुआती कीमत $1299.99 (करीब ₹1,12,200) है. इसका मतलब है कि अमेरिका में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 17,799 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की यूके (UK) में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £859 (करीब ₹91,975) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,976 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £999 (करीब ₹1,06,970) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 6,971 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: यूके यानी ब्रिटेन में इस फोन की शुरुआती कीमत £1,249 (करीब ₹1,33,740) है. इसका मतलब है कि यूके में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,741 रुपये महंगा है.

Samsung Galaxy S25 Series की यूएई (UAE) में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 3,449 AED (करीब ₹81,040) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 41 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 3,899 AED (करीब ₹91,620) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 8,379 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: यूएई में इस फोन की शुरुआती कीमत 5,099 AED (करीब ₹1,19,810) है. इसका मतलब है कि यूएआई यानी दुबई में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,189 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की कनाडा में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,288.99 CAD (करीब ₹77,650) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,349 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,438.99 CAD (करीब ₹86,700) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,299 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: कनाडा में इस फोन की शुरुआती कीमत $1,918.99 CAD (करीब ₹1,15,600) है. इसका मतलब है कि कनाडा में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 14,399 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की ऑस्ट्रेलिया में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$1,399 (करीब ₹76,400) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 4,599 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$1,699 (करीब ₹92,800) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 7,199 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: ऑस्ट्रेलिया में इस फोन की शुरुआती कीमत AU$2,149 (करीब ₹1,17,360) है. इसका मतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 12,639 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की फ्रांस में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 962,05 € (करीब ₹86,790) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,791 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1 172,05 € (करीब ₹1,05,730) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,731 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: फ्रांस में इस फोन की शुरुआती कीमत 1 1 472,05 € (करीब ₹1,32,790) है. इसका मतलब है कि फ्रांस में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 2,791 रुपये महंगा है.

Samsung Galaxy S25 Series की चीन में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥6,499 (करीब ₹77,450) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,549 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥7,499 (करीब ₹89,350) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 10,649 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: चीन में इस फोन की शुरुआती कीमत ¥10,199 (करीब ₹1,21,550) है. इसका मतलब है कि चीन में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 8,449 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की मलेशिया में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 3,999 (करीब ₹77,820) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,179 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 4,999 (करीब ₹97,300) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 2,699 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: मलेशिया में इस फोन की शुरुआती कीमत RM 5,999 (करीब ₹1,16,740) है. इसका मतलब है कि मलेशिया में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 13,259 रुपये सस्ता है.

Samsung Galaxy S25 Series की जर्मनी में कीमत

  • Samsung Galaxy S25: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 959,00 € (करीब ₹ 86,520) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 5,521 रुपये सस्ता है.
  • Samsung Galaxy S25 Plus: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 1.149,00 € (करीब ₹1,03,650) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 3,651 रुपये महंगा है.
  • Samsung Galaxy S25 Ultra: जर्मनी में इस फोन की शुरुआती कीमत 1.449,00 € (करीब ₹1,30,720) है. इसका मतलब है कि जर्मनी में यह फोन भारतीय कीमत की तुलना में करीब 721 रुपये महंगा है.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.