पटना: पश्चिम चंपारण से बीजेपी सांसद डॉ. संजय जायसवाल को बिहार बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर मोदी कैबिनेट में नित्यानंद राय के मंत्री बनाए जाने के बाद प्रदेश में अध्यक्ष पद खाली था. ऐसे में पार्टी के शीर्ष नेता कई दिनों से अध्यक्ष पद के लिए विचार विमर्श कर रहे थे. वहीं, दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने संजय जायसवाल पर भरोसा दिखाते हुए उन्हें प्रदेश की अहम जिम्मेदारी सौंपी है.
इससे पहले डॉ. संजय जायसवाल नित्यानंद राय की टीम में उपाध्यक्ष की भूमिका में थे. अध्यक्ष पद की दौड़ में इनका नाम कभी नहीं आया. वहीं, संजय तीसरी बार पश्चिमी चंपारण से संसद पहुंचे हैं. बहरहाल, सभी कयासों पर विराम लग गया है. पार्टी प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि नए अध्यक्ष के आने से पार्टी और ऊंचाई पर जाएगी. उन्होने कहा कि संजय जायसवाल लगातार संगठन को आगे बढ़ाने में तत्पर रहे हैं. अब संगठन को और मजबूती मिलेगी.
बीजेपी प्रदेश कार्यालय में खुशी का माहौल है. अधिकांश कार्यकर्ता इससे खुश हैं कि पार्टी के पुराने सिपाही को अध्यक्ष बनाया गया है.
-
मिशन 2020: BJP और JDU अलग-अलग मेनिफेस्टो पर लड़ेगी चुनाव! https://t.co/RnBqwzbOS4
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मिशन 2020: BJP और JDU अलग-अलग मेनिफेस्टो पर लड़ेगी चुनाव! https://t.co/RnBqwzbOS4
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019मिशन 2020: BJP और JDU अलग-अलग मेनिफेस्टो पर लड़ेगी चुनाव! https://t.co/RnBqwzbOS4
— ETV Bharat Bihar (@etvbharatbihar) September 14, 2019
लगाई जीत की हैट्रिक
- डॉ. जायसवाल ने इस बार की लोकसभा चुनाव में 6 लाख 03 हजार 706 वोट हासिल कर जीत की हैट्रिक लगाई है.
- जबकि उनके प्रतिद्वंदी रालोसपा के बृजेश कुशवाहा को 3 लाख 09 हजार 800 वोटों से संतोष करना पड़ा था.
- डॉ. जायसवाल ने बृजेश कुशवाहा को 2 लाख 93 हजार 906 वोटों के अंतर से मात दी थी.
- बता दें कि डॉ. संजय जायसवाल के पिता डॉ. मदन मोहन जायसवाल भी इसी सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं.
- डॉ. जायसवाल बीजेपी के पुराने सिपाही हैं.
- वो सक्रिय राजनीति से जुड़े रहे हैं, अपने 2014-19 कार्यकाल के दौरान डॉ. जायसवाल ने संसद में 87 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज करायी थी.
- वहीं, उस दौरान उन्होंने ने संसद में कुल 337 सवाल पूछे. उन्होंने 100 से ज्यादा बहसों में हिस्सा लिया था.
- ऐसे में पार्टी ने उनपर भरोसा दिखाते हुए प्रदेश की कमान सौंपी है.