ETV Bharat / state

Bihar Politics : '2024 की संभावित हार के डर से बौखला गए हैं भाजपाई', नवादा की रैली पर बोले उमेश कुशवाहा - राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

अमित शाह ने नवादा में अपने भाषण में महागठबंधन सरकार पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने नीतीश कुमार और लालू यादव पर कई आरोप लगाये. बिहार सरकार को हर मोर्चे पर फेल बताया. अमित शाह ने जिस प्रकार से भाषण में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है उसको लेकर जदयू खेमे में बेचैनी दिख रहा है.

Bihar Politics
Bihar Politics
author img

By

Published : Apr 2, 2023, 9:51 PM IST

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद जदयू ने भी मोर्चा (JDU counterattack on Amit Shah) खोल दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दुष्प्रचार और जुमलेबाजी को बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है. वे प्रदेश की होशियार जनता को बेवकूफ बनाने और समझने की गलतफहमी ना पालें. झूठ और गलतबयानी से जनता को आप बार-बार मूर्ख नहीं बना सकते. भाजपा नेताओं की असली चाल और चरित्र जनता अब स्पष्ट रूप से समझ गई है. वो जानती है कि भाजपा के लोगों ने मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने में महारत हासिल कर रखी है.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'

"गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिहार की जनता को झूठ के सहारे भरमाने का कोई भी प्रयास कभी सफ़ल नहीं होने वाला. समाजिक सौहार्द को बिगाड़कर भाजपा के लोग अपनी सत्ता की भूख को शांत करना चाहते हैं. इन लोगों को जनहित से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

योजना का नाम बदलाः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार आते हैं तो उन्हें इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि अन्य अमीर राज्यों के मुकाबले केंद्र सरकार गरीब राज्य बिहार को सबसे महंगी बिजली क्यों देती है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि पिछड़े-अतिपिछड़े छात्रवास योजना को बंद क्यों किया. उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि बिहार के महान सपूत जगजीवन राम जी के नाम से संचालित होने वाली योजना का नाम बदलकर बिहार के दलित और पिछड़े समाज को अपमानित क्यों किया गया.

सारे भाजपाई बौखलाए हुए हैंः उमेश कुशवाहा ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने बिहार में रेलवे की कौन कौन सी योजना पर काम शुरू किया था और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है. ऐसे कई सवाल हैं जो बिहार की जनता भाजपा नेता से पूछना चाहती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर करारी शिकस्त का डर सता रहा है. क्योंकि बिहार की जनता केंद्र सरकार की दोहरी नीति से बेहद नाराज है. इस बार बिहार में उनका सफाया निश्चित है और इसीलिए सारे भाजपाई बौखलाए हुए हैं.

पटना: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भाषण के बाद जदयू ने भी मोर्चा (JDU counterattack on Amit Shah) खोल दिया है. जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह के दुष्प्रचार और जुमलेबाजी को बिहार की जनता अच्छी तरह से समझ चुकी है. वे प्रदेश की होशियार जनता को बेवकूफ बनाने और समझने की गलतफहमी ना पालें. झूठ और गलतबयानी से जनता को आप बार-बार मूर्ख नहीं बना सकते. भाजपा नेताओं की असली चाल और चरित्र जनता अब स्पष्ट रूप से समझ गई है. वो जानती है कि भाजपा के लोगों ने मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने में महारत हासिल कर रखी है.

इसे भी पढ़ेंः Amit Shah in Nawada Rally: 'जिस सरकार में जंगलराज के प्रणेता लालू की पार्टी शामिल हो, वह शांति नहीं ला सकती'

"गृहमंत्री अमित शाह द्वारा बिहार की जनता को झूठ के सहारे भरमाने का कोई भी प्रयास कभी सफ़ल नहीं होने वाला. समाजिक सौहार्द को बिगाड़कर भाजपा के लोग अपनी सत्ता की भूख को शांत करना चाहते हैं. इन लोगों को जनहित से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है"- उमेश कुशवाहा, प्रदेश अध्यक्ष, जदयू

योजना का नाम बदलाः प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह बिहार आते हैं तो उन्हें इस बात का जवाब भी देना चाहिए कि अन्य अमीर राज्यों के मुकाबले केंद्र सरकार गरीब राज्य बिहार को सबसे महंगी बिजली क्यों देती है. उन्हें जवाब देना चाहिए कि पिछड़े-अतिपिछड़े छात्रवास योजना को बंद क्यों किया. उन्हें यह भी जवाब देना चाहिए कि बिहार के महान सपूत जगजीवन राम जी के नाम से संचालित होने वाली योजना का नाम बदलकर बिहार के दलित और पिछड़े समाज को अपमानित क्यों किया गया.

सारे भाजपाई बौखलाए हुए हैंः उमेश कुशवाहा ने कहा कि रेल मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने बिहार में रेलवे की कौन कौन सी योजना पर काम शुरू किया था और उनकी वर्तमान स्थिति क्या है. ऐसे कई सवाल हैं जो बिहार की जनता भाजपा नेता से पूछना चाहती है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह को 2024 के लोकसभा चुनाव में बिहार की सभी 40 लोकसभा सीटों पर करारी शिकस्त का डर सता रहा है. क्योंकि बिहार की जनता केंद्र सरकार की दोहरी नीति से बेहद नाराज है. इस बार बिहार में उनका सफाया निश्चित है और इसीलिए सारे भाजपाई बौखलाए हुए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.