पटना: देश में लोकतंत्र है और लोकतांत्रिक प्रणाली में कई राष्ट्रीय और क्षेत्रीय राजनीतिक दल पुष्पित और पल्लवित हो रहे हैं. राजनीतिक दलों के अंदर भी प्रजातंत्र हो, इस बात को लेकर आवाज उठते रहे हैं. राजद ने भाजपा के अंदर आंतरिक लोकतंत्र को लेकर सवाल खड़े किए हैं. हालांकि, भाजपा ने विपक्ष के आरोपों को खारिज किया है.
राजनीतिक दलों के अंदर भी लोकतंत्र की मांग उठती रही है. भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है. लेकिन हाल के दिनों में कुछ एक पदों पर मनोनयन को लेकर बिहार के मुख्य विपक्षी दल राजद ने सवाल खड़े किए हैं. पार्टी के उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी ने कहा है कि भाजपा के अंदर आंतरिक लोकतंत्र अब नहीं बचा है. हाल के कुछ वर्षों में जिस तरीके से मुख्यमंत्रियों को अलग-अलग राज्यों में थोप दिया गया, उसी तरह से प्रदेश अध्यक्ष भी अब थोपे जा रहे हैं, चयन के बजाय अब मनोनयन हो रहा है.
बीजेपी ने आरोपों को किया खारिज
राजद के आरोपों को भाजपा ने खारिज किया है. पार्टी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि भाजपा दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी है और जितनी लोकतंत्र भाजपा के अंदर है. उतनी लोकतंत्रिक व्यवस्था किसी भी दल में नहीं है. भाजपा पर वो लोग उंगली उठा रहे हैं, जो परिवारवाद और वंशवाद की मिसाल हैं. भाजपा पर उंगली उठाने की नैतिक अधिकार कांग्रेस जैसी पार्टियों को नहीं है.