पटना: जिले के मिलर स्कूल में 20 दिसंबर से बिहार टेंट डेकोरेटर संघ की तरफ से राष्ट्रीय मेला का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पूरे देश के टेंट डेकोरेशन के कर्मचारी शामिल होंगे. इस मेले में इंटीरियर डेकोरेशन से संबंधित सभी सामान काफी कम दाम में उपलब्ध कराया जाएगा.
कैटरिंग की व्यवस्था सीखने का मिलेगा मौका
बता दें कि राष्ट्रीय मेले में मुख्य रूप से दिल्ली के व्यवसायी टेंट और डेकोरेशन से संबंधित सामानों के स्टॉल लागाएंगे. साथ ही इस मेले में 20 राज्यों के टेंट और कैटरिंग की सामग्री को डिस्प्ले के जरिए दिखाया जाएगा. मेले में शादियों में टेंट और केटरिंग की दुनिया में आ रहे बदलाव को दर्शाया जाएगा. जिसमें देश के विभिन्न हिस्सों की शादियों की थीम, डेकोरेशन और पंजाब के कार्पेट सौंदर्य को बिहार के लोग नजदीक से देखेंगे. साथ ही इससे लोगों को नए तरीके से डेकोरेशन और कैटरिंग की व्यवस्था को सीखने का मौका भी मिलेगा.
कम कीमतों में मिलेंगे डेकोरेशन के सामान
संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि इस आयोजन में मुख्य रूप से बिहार के टेंट और डेकोरेशन चलाने वाले लोग सस्ते कीमतों में डेकोरेशन के सामान खरीद सकेंगे. इस कार्यक्रम के लिए पूरे बिहार में जागरूकता अभियान चलाया गया है. जिसमें ज्यादा से ज्यादा संख्या में टेंट डेकोरेशन के सदस्यों की यहां आने की संभावना है. निश्चित तौर पर बिहार में काम कर रहे टेंट डेकोरेशन के लोगों को इस मेले में आने से काफी फायदा मिलेगा. इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार के उद्योग मंत्री श्याम रजक करेंगे. 3 दिन तक चलने वाला यह कार्यक्रम पटना के मिडिल स्कूल में आयोजित किया जाएगा.