पटना: बालू के अवैध खनन (Illegal Sand Mining) में संलिप्त अधिकारियों को अब बिहार सरकार नहीं बख्शने वाली है. स्पेशल ब्रांच की ओर से खुफिया जानकारी मिलने के बाद खान एवं भूतत्व विभाग ने अपने अधिकारियों को भी कड़ी कार्रवाई करने की अनुशंसा की है. बिहार पुलिस की स्पेशल ब्रांच की खुफिया एजेंसी ने खान एवं भूतत्व विभाग (Bihar Mines And Geology Department) को बालू माफियाओं की लिस्ट सौंपी है. जिसमें हर जिले के बालू माफियाओं के बारे में सूचना मुहैया करवाई गई है.
यह भी पढ़ें - औरंगाबाद में बालू की लूट जारी! पुलिसकर्मी का ट्रैक्टर चालक से अवैध वसूली करने का वीडियो वायरल
खान एवं भूतत्व विभाग के द्वारा मिल रही जानकारी के अनुसार, सभी क्षेत्रीय अधिकारियों और जिला खनन पदाधिकारी को इस लिस्ट में शामिल बालू माफियाओं पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. विभाग ने बालू माफियाओं के खिलाफ प्रतिरोधात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. दरअसल, खान एवं भूतत्व विभाग को लगातार अवैध खनन की शिकायत अपने अधिकारियों के खिलाफ मिल रही थी, जिसके बाद स्पेशल ब्रांच के द्वारा जांच करवाई गई, इसमें कई तरह के चौंकाने वाले साक्ष्य प्राप्त हुए.
यह भी पढ़ें - LIVE VIDEO: 'गैंग्स ऑफ भोजपुर'! अवैध बालू खनन में ठांय-ठांय चली गोलियां.. फायरिंग में 2 की मौत
बता दें कि बिहार में बालू से कहीं ना कहीं भारी-भरकम कमाई होती है और अवैध बालू में लगे माफियाओं की कमाई पर भी सरकार की नजर है. दरअसल, बालू से होने वाली कमाई में कई हिस्सेदारी भी है. बालू के अवैध कारोबार को रोकने के लिए डीएम का भी सहयोग लेने को कहा गया है. कुल मिलाकर बात करें तो बालू के अवैध खनन में संलिप्त अधिकारी और माफियाओं पर गाज गिरनी तय है.
यह भी पढ़ें - फरवरी से बिहार के 15 जिलों में बालू की उपलब्धता सुलभ होगी, नीलामी की प्रक्रिया अंतिम चरण में
यह भी पढ़ें - बांका में अवैध बालू खनन मामले में रजौन थानाध्यक्ष निलंबित, सर्किल इंस्पेक्टर राजेश कुमार का तबादला
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP