पटना: राजधानी में पुलिस मुख्यालय ने एक आदेश जारी किया है. आदेश के अनुसार लॉकडाउन से पहले जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर चले गए थे और अपने डयूटी में योगदान नहीं दे पा रहे है. ऐसे पुलिसकर्मी को अब अपने गृह जिले् के थाने में सेवा देने का निर्देश दिया गया है.
स्थानीय थाना में उपस्थित होने का निर्देश
पुलिस मुख्यालय ने जिले के एसपी को निर्देश दिया है कि पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को दूरभाष से सूचित कर निर्देश दिया जाए कि वे तत्काल स्थानीय थाना में उपस्थित हो. साथ ही पुलिस मुख्यालय ने कहा है कि सभी पुलिसकर्मियों से उनकी आवश्यकता अनुसार कार्य लिए जाएंगे. साथ ही लॉक डाउन खुलने और स्थिति सामान्य होने के बाद ऐसे पुलिसकर्मी और अधिकारी वर्तमान जिला से ड्यूटी आदेश प्राप्त कर अपनी मूल पदस्थापन जिला में ड्यूटी हेतु उपस्थित होंगे.
बिहार पुलिस मुख्यालय के अनुसार लॉकडाउन के समय जो पुलिसकर्मी छुट्टी पर गए थे. उन पुलिसकर्मियों को लॉकडाउन के दौरान भी अपने गृह जिले के थानों में काम करना पड़ेगा.